Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, धर्मपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश अग्रवाल का रिपोर्ट कार्ड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    धर्मपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश अग्रवाल जनता के बीच मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अपने तीसरे कार्यकाल में उन पर सरकारी पैसे के निजी हित में प्रयोग के भी आरोप लगे हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: लगातार तीन बार (अब समाप्त हो चुकी लक्ष्मण चौक और दो बार से धर्मपुर) से विधायकी का दायित्व संभाल रहे दिनेश अग्रवाल अपने चौथे विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं। टिकट को लेकर स्वाभाविक रूप से आश्वस्त धर्मपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश अग्रवाल जनता के बीच मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। खासकर मलिन बस्तियों में उनकी खासी पैठ है। हालांकि अपने तीसरे कार्यकाल में उन पर सरकारी पैसे के निजी हित में प्रयोग के भी आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा क्षेत्र:- धर्मपुर

    वादा:

    • विधायक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि वह वादों में यकीन नहीं करते हैं और काम करके दिखाते हैं।

    पढ़ें-कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना

    उपलब्धि

    • आइएसबीटी फ्लाईओवर का निर्माण।
    • दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।
    • इंद्रपुरी फार्म में पुल निर्माण व मोथरोवाला में वैली ब्रिज का निर्माण गतिमान होना।
    • दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण।
    • मलिन बस्तियों का नियमितीकरण।
    • पेयजल व सड़क संबंधी समस्याओं का समाधान

    पढ़ें:-प्रकाश जोशी की सक्रियता ने पार्टी के भीतर टिकट को लेकर चर्चाओं को दी हवा

    हकीकत:

    • सीवर व पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का डेढ़-दो साल की अवधि तक भी मरम्मत नहीं हो पाई।
    • क्लेमेनटाउन कैंट क्षेत्र में आम नागरिकों पर सेना की बंदिशों को लेकर कोई पहल नहीं की गई।
    • आबादी के दबाव के हिसाब से पेयजल व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी की रैली का कांग्रेस 'पीके' से देगी जवाब

    विधायक जी बोले

    • मैं अपनी 100 फीसद विधायक निधि खर्च कर चुका हैं। विधानसभा क्षेत्र में जिस भी हिस्से में जिन कार्यों की जरूरत थी, वह सभी पूरे किए गए हैं। विकास कार्यों में सभी वर्ग के लोगों की जरूरत का ख्याल रखा गया।
    पढ़ें:-भागीरथी इको सेंसिटिव जोन को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, केंद्र की घेराबंदी

    परीक्षकों ने दिए अंक

    • शिक्षाविद् प्रो. वीके बौड़ाई ने 10 में से 07 अंक दिए।
    • रिटायर्ड कर्नल हीरामणि बड़थ्वाल ने 10 में से 09 अंक दिए।
    • जनकवि डॉ. अतुल शर्मा ने 10 में से 04 अंक दिए।

    पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी घमासान का मुद्दा बना चारधाम