10वीं की छात्रा से चार साल तक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
10वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपित चार साल से दुष्कर्म कर ...और पढ़ें

देहरादून, [जेएनएन]: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 10वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने छात्रा का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। यहीं नहीं, आरोपित अपने दोस्तों के साथ भी गलत हरकत करने के लिए छात्रा पर दबाव बना रहा था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, थाने में एक महिला ने तहरीर देकर टैंट कारोबारी पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसकी बेटी 10वीं की छात्रा है, काफी दिनों से वह गुमसुम रह रही थी।
विश्वास में लेकर जब उसने बेटी से गुमसुम रहने का कारण पूछा तो उसने सबकुछ बता दिया। बताया कि विंग नंबर सात निवासी सुरेंद्र सिंह काला उसके साथ लगातार चार साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है। बताया कि आरोपित ने उसकी वीडियो बनाई है। परिजनों या पुलिस को बताने पर वह वीडियो वायरल करने के साथ ही उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
एसआइ कोमल रावत ने बताया कि आरोपित का काफी पहले से पीड़िता के घर से परिचय था और वह उनके घर आता-जाता रहता था। तहरीर मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेन-देन की बात आ रही सामने
दुष्कर्म के इस मामले में लेन-देन की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित के पीड़िता के घर से काफी पुराने संबंध थे और उनके बीच लेन-देन चलता रहता है। आरोपित से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उन्होंने उसके तीन लाख रुपये देने हैं। जब उसने रुपये वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो उस पर इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि इस मामले की भी जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।