Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाट्सएप पर हुई दोस्ती, झांसा देकर किया दुष्कर्म; शादी की बात पर दी धमकी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 Oct 2018 10:55 AM (IST)

    साउदी अरब में नौकरी कर रहे युवक से वाट्सएप पर युवती की दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई। युवक ने झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, लेकिन शादी की बात पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाट्सएप पर हुई दोस्ती, झांसा देकर किया दुष्कर्म; शादी की बात पर दी धमकी

    देहरादून, [जेएनएन]: साउदी अरब में नौकरी कर रहे युवक से वाट्सएप पर युवती की दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई। इस दौरान युवक ने झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, लेकिन शादी की बात पर वह युवती को धमकी देने लगा। इस पर कोतवाली रायपुर क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने सिंघल मंडी निवासी शोएब खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि शोएब सउदी अरब में नौकरी करता था। एक साल पहले उसका शोएब से वाट्सएप के जरिये संपर्क हुआ था। 

    इसके बाद उसकी उससे दोस्ती हो गई और दोनों की अक्सर फोन पर बात होने लगी। बताया कि इसके बाद शोएब भारत आया तो दोनों का मिलना-जुलना भी होने लगा। आरोप है कि इसी बीच शोएब ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। 

    बताया कि शोएब ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी की बात करने पर हर बार उसे झूठा आश्वासन देकर टाल जाता। पीड़िता के मुताबिक जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। साथ  ही पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। 

    इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच महिला दारोगा हेमलता को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: पिता की हैवानियत, दस साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा को फुसलाकर भगाकर ले जाने के बाद किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: बच्ची को अश्लील फिल्म दिखाकर युवक ने की छेड़छाड़, मुकदमा