पहले वाहन में दी लिफ्ट, फिर टीएचडीसी कर्मी से लूटे 14 हजार
कार सवार बदमाशों ने पहले टीएचडीसी कर्मी को लिफ्ट दी। फिर जंगल ले जाकर उन्हें लूट लिया। इसके बाद उन्हें रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: टीएचडीसी में कार्यरत एक व्यक्ति से बदमाशों ने लिफ्ट देने के नाम पर 14 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भानियावाला निवासी प्रीतम रावत टीएचडीसी में कार्यरत है। गत रात ड्यूटी के बाद वह घर जाने के लिए नटराज चौक पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक कार उनके आगे आ कर रुक गया।
उन्होंने जब उन्हें भानियावाला जाने की बात कही तो वाहन में सवार लोगों ने उन्हें अपने साथ बिठा दिया। आरोप है कि वाहन में सवार लोग नटराज चौक से उन्हें बिठाकर जंगल में ले गए जहां उनके साथ मारपीट कर वाहन में पहले से मौजूद लोगों ने उनसे 14000 रुपये लूट लिए।
इसके बाद वाहन सवारों ने उन्हें ऋषिकेश शहर की ओर लाकर सड़क पर छोड़ दिया। प्रीतम रावत ने देर सायं इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।