Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल और उसके पार्ट्स की सप्लाई के बहाने ठगे 40 लाख

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 May 2018 04:55 PM (IST)

    राजधानी देहरादून में चालीस लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में आरोपित की तलाश में जुटी है।

    मोबाइल और उसके पार्ट्स की सप्लाई के बहाने ठगे 40 लाख

    देहरादून, [जेएनएन]: मोबाइल और उसके पार्ट्स सप्लाई करने के नाम पर एक युवक चालीस लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है। आरोपित का मोबाइल बीती 19 अप्रैल से ही स्विच ऑफ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, बलविंदर कुमार निवासी मजार वाली गली खुड़बुड़ा में पिछले सात-आठ साल से किराये पर रह रहा था। वह यहां मोबाइल और उसके पार्ट्स की सप्लाई करता था। आरोप है कि पिछले महीने मोबाइल और पार्ट्स के लिए कई दुकानदारों से एडवांस लिया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो दुकानदारों के पास माल पहुंचा और न ही बलविंदर लौटकर आया। 

    इधर, दुकानदारों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह बंद आने लगा। कई दिन इंतजार करने और किराये के मकान पर लगातार ताला बंद होने के कारण शनिवार को मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। एसएसआइ कोतवाली अशोक राठौड़ ने बताया कि मामले में रमेश शेखरी निवासी चकराता रोड की तहरीर पर बलविंदर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 82 हजार

    यह भी पढ़ें: करोड़ों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड ढार्इ साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

    यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम युवक से ठग लिए हजारों, मुकदमा दर्ज