Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलर की आंखों में धूल झोंक ले उड़ा पांच लाख के जेवर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 May 2018 04:56 PM (IST)

    राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित एक ज्वैलर की दुकान से एक युवक ने लाखों के जेवरात गायब कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ज्वेलर की आंखों में धूल झोंक ले उड़ा पांच लाख के जेवर

    देहरादून [जेएनएन]: प्रेमनगर के ठाकुरपुर में स्थित ज्वेलर्स शॉप के मालिक को झांसे में लेकर एक ठग सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गया। ज्वैैलर को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को जानकारी दी। मौके पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन ठग का कोई सुराग नहीं लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, दविंदर भोला की ठाकुरपुर में भोला ज्वैलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। शनिवार दोपहर में एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और सोने-चांदी के आभूषण दिखाने को कहा। दविंदर ने उसे कई तरह के आभूषण दिखाए। कुछ देर तक वह व्यक्ति आभूषणों को देखता रहा और दुकानदार को बातों में उलझाए रखा। कुछ देर बाद वह चला गया। इसके बाद ज्वैलर्स ने जब आभूषणों का मिलान किया तो पता चला कि सोने की अंगूठी का पैकेट गायब है।

    दुकानदार के मुताबिक पैकेट में डेढ़ सौ ग्राम सोने की अंगूठियां थीं, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। एसओ प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि आसपास लगे कैमरों से संदिग्ध की फुटेज तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 82 हजार

    यह भी पढ़ें: करोड़ों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड ढार्इ साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

    यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम युवक से ठग लिए हजारों, मुकदमा दर्ज