Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी रजिस्ट्री से लिया करोड़ों का ऋण, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 05:30 PM (IST)

    देहरादून के पुरकुल गांव की एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री टाटा कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली में गिरवी रख करोड़ों रुपये का ऋण लेना का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    फर्जी रजिस्ट्री से लिया करोड़ों का ऋण, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। पुरकुल गांव की एक जमीन की फर्जी रजिस्ट्री टाटा कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली में गिरवी रख करोड़ों रुपये का ऋण लेना का मामला सामने आया है। थाना राजपुर पुलिस ने अदालत के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के नौ कर्मचारियों और अधिकारियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, विक्रम ओम प्रकाश दमानी निवासी सुमंगल अपार्टमेंट रिज रोड, मालाबार हिल ए मुंबई को 30 जनवरी 2019 को फोन आया कि उनके नाम पर दर्ज देहरादून स्थित पुरकुल गांव की भूमि टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी में बंधक रख कर करोड़ रुपये का ऋण ले रखा है। यदि ऋण की धनराशि अदा नहीं की गई तो जमीन को बेचकर ऋण की वसूली की जाएगी। ऋण में उनकी पत्नी मोनल विक्रम दमानी को भी गारंटर दर्शाया गया है। विक्रम ओम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने कभी अपनी संपत्ति को टाटा कैपिटल या अन्य किसी बैंक के पास गिरवी नहीं रखा और न ही कोई ऋण लिया है। फिर वे 11 फरवरी 2019 को दिल्ली स्थित टाटा कैपिटल के कार्यालय गए तो कंपनी कर्मचारी ने उन्हें लेपटॉप पर ऋण में दिए कागजी दस्तावेज दिखाए। जब भूमि की रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर की जांच की गई तो वह उनके नहीं थे।

    विक्रम ओम प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनकी भूमि की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर किसी ने टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का ऋण ले लिया। उन्होंने 13 अप्रैल को इसकी शिकायत एसएसपी देहरादून से की। शिकायत में उन्होंने भूमि संबंधित  दस्तावेजों के मूल प्रति देकर ऋण में दिए गए दस्तावेजों की फारेंसिक जांच करवाने की मांग की। एसएसपी कार्यालय ने उनकी शिकायत संबंधित क्षेत्र थाना राजपुर को भेज दिया। लेकिन उसके बाद भी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उसके बाद विक्रम ओम प्रकाश ने इस मामले में न्यायालय में वाद दायर किया।

    यह भी पढ़ें: 11 हजार के नकली नोटों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक गिरफ्तार Dehradun News

    15 जनवरी को न्यायालय के आदेश पर थाना राजपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना राजपुर के एसओ अशोक राठौर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर ठगे 3.81 लाख रुपये Dehradun News