Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में छलांग लगाएगा पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 08:26 PM (IST)

    उत्तराखंड में तपिश से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है। उत्तरकाशी में पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है जबकि अल्मोड़ा में यह 35.3 डिग्री सेल्सियस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    उत्तराखंड में छलांग लगाएगा पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। मैदानों के साथ ही तपिश से बेचैन पहाड़ों को फिलहाल राहत की संभावना नहीं है। उत्तरकाशी में पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि अल्मोड़ा में यह 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो से तीन दिन पारे की रफ्तार और तेज होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है। हालांकि एक जून की शाम को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी है।

    सप्ताह भर पहले सुहावने मौसम का लुत्फ ले रहे प्रदेश में पारा कुलांचे भर रहा है। हरिद्वार, कोटद्वार, ऊधमसिंह नगर और रुड़की में यह 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। जनजीवन पर गरम हवा के थपेड़ों का असर दिख रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है तो बाजारों में भी चहल-पहल नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं पर्वतीय शहर भी तपने लगे हैं। 

    मसूरी में तीन साल बाद पारा चोटी पर, दून गर्मी से बेचैन

    मसूरी में तीन साल बाद मई में पारा सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा। यहां तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 28.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दून में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उधर, जौलीग्रांट में लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    दून के जनजीवन पर भीषण गर्मी का असर दिख रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है तो बाजारों में भी चहल-पहल नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं पर्वतीय शहर भी तपने लगे हैं। देहरादून शहर की प्रमुख सड़कें 11 बजे के बाद लगभग सूनी हो गई थी। 

    एक बजे शहर का तापमान 37.2 डिग्री पहुंचते ही पैदल चलने वालों की संख्या बहुत कम हो गई। शहर के गांधी पार्क में पेड़ों की छाया में दर्जनों लोग दोपहर तीन बजे तक बैठे रहे।

    पहाड़ चढ़ रहे पारे ने बढ़ाई बेचैनी

    शहर------------------अधिकतम-------न्यूनतम

    जोशीमठ---------------25.9------------14.8

    अल्मोड़ा----------------35.3------------11.7

    नैनीताल----------------28.6------------21.0

    पिथौरागढ़--------------31.5------------15.5

    मुक्तेश्वर---------------29.8------------15.5

    चंपावत------------------29.1-----------14.9

    अन्य प्रमुख शहरों का तापमान

    देहरादून----------------39.7------------20.3

    मसूरी-------------------28.3-----------18.4

    नई टिहरी--------------29.0-----------17.4

    हरिद्वार----------------40.1------------21.6

    उत्तरकाशी--------------37.3-----------18.2

    पंतनगर-----------------40.7------------21.9

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पारे ने पकड़ी रफ्तार, अभी गर्मी से राहत के नहीं हैं आसार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ राहत की बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    यह भी पढ़ें: पहाड़ों में होगी बारिश, मैदानों में उछलेगा पारा; मसूरी में दर्ज हुआ इतना अधिक तापमान

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप