Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऋषिकेश में अवैध बहुमंजिला भवनों पर एमडीडीए की ताबड़तोड़ सीलिंग, छह बहुमंजिला इमारतें सील

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:58 AM (IST)

    Dehradun News In Hindi ऋषिकेश में MDDA ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह कार्रवाई बिना किसी दबाव के की जा रही है। नागरिकों से नक्शा पास कराकर निर्माण करने की अपील की गई है। देहरादून में भी तीन अवैध निर्माण सील किए गए।

    Hero Image
    ऋषिकेश में एमडीडीए ने सील किया अवैध बहुमंजिला भवन l साभार एमडीडीए

    जागरण संवाददाता, देहरादून। ऋषिकेश क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारियों की नाक के नीचे पांच से छह मंजिला तक अवैध निर्माण खड़े कर दिए। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जब कड़ा रुख अपनाया तो बीते सप्ताह ही करीब दी दर्जन अवैध निर्माण चिह्नित कर दिए गए। जिस पर कड़ी कार्रवाई शुरू करते हुए सोमवार को 06 बहुमंजिला निर्माण सील कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीडीए उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पांच सेक्टर बनाए थे। अवैध निर्माण की पुष्टि कर दिए जाने के बाद सुनीत पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के निर्मल ब्लाक में सुमित मल्होत्रा के छह मंजिला, जबकि इसी क्षेत्र में करमवीर सिंह के पांच मंजिला भवन को सील किया गया।

    इसी तरह पुरानी चुंगी के पास हर्षित पांडे, देहरादून रोड पर सुनील सैनी, मालवीय नगर में कृष्णा फर्नीचर और गुमानीवाला में विजय पालीवाल के अवैध रूप से बने भवन को सील किया गया।

    एमडीडीए की इस कार्रवाई से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिना दबाव में आए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अवैध निर्माण के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण की प्रवृत्ति को समाप्त किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि नक्शा पास कराकर ही निर्माण शुरू किया जाए। अब किसी भी दशा में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी का ये कैसा मौसम! कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, दोपहर में श्रमिक काम नहीं करेंगे

    दून में तीन अवैध निर्माण सील

    एमडीडीए ने देहरादून क्षेत्र में नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। एमडीडीए से प्राप्त जानकारी एक अनुसार शिव मंदिर के पास राजन, मेहूंवाला में साकिर और अशरफ के निर्माण को सील कर दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः ISI एजेंट शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, पति को निर्दोष बताकर बोली- 'वहां रहते हैं रिश्तेदार'