ISI एजेंट शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, पति को निर्दोष बताकर बोली- 'वहां रहते हैं रिश्तेदार'
रामपुर में आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शहजाद की पत्नी से खुफिया एजेंसी ने पूछताछ की। बताया कि वह एक बार अपने पति के साथ पाकिस्तान गई थी जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं। उसने अपने पति को निर्दोष बताया और कहा कि शहजाद रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान जाते रहते थे। मोहल्ले के लोग भी उसके आईएसआई एजेंट होने के दावे से हैरान हैं।
जागरण संवाददाता, रामपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार टांडा के मुहल्ला आजादनगर निवासी शहजाद की पत्नी रजिया भी एक बार उसके साथ पाकिस्तान गई थी। शहजाद ने वहां अपनी रिश्तेदारी होने की बात कही थी। खुफिया एजेंसी ने सोमवार को उसके घर पहुंचकर रजिया से पूछताछ की। इसमें उसने अपने पति को निर्दोष बताया।
आईएसआई का जासूस होने के आरोप में शहजाद की गिरफ्तारी की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार रात ही मोहल्ला आजादनगर आरोपित के घर जाकर पूछताछ की थी। सोमवार को खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी उसके घर पहुंचे। पत्नी से काफी देर तक पूछताछ की। इस दौरान पत्नी ने बताया कि पति के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। पति वहां उनसे मिलने जाते रहते थे।
एक साल पहले वह भी पति के साथ रिश्तेदार सद्दीक के घर गई थी। दोनों सद्दीक के घर पर आठ दस दिन रुके थे। वह पति का करीबी रिश्तेदार है। इसके अलावा वह कभी पाकिस्तान नहीं गई। फिलहाल खुफिया एजेंसी पूछताछ के बाद वापस लौट गईं।
टांडा के आजाद नगर में पाक के लिए जासूसी करने के आरोपित शहजाद का घर l जागरण
शहजाद के परिवार में पत्नी और दो बेटे
शहजाद के परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सलमान 10 वर्ष का है जबकि, छोटा बेटा मोहम्मद हुसैन सात साल का है। मोहल्ले के लोग भी उसके आईएसआई एजेंट होने के दावे से हैरत में हैं। लोगों का कहना है कि शहजाद किसी भी तरह की लड़ाई या झगड़े में लिप्त नहीं था। उनका कहना है कि वह अक्सर बाहर रहता था। माता-पिता व पांच भाई तथा एक बहन हैं। वह सभी मोहल्ला भीमापुर में रहते हैं।
संबंधित खबरः आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार, भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान को देता था
14 साल पहले आया था इस मोहल्ले में
शहजाद करीब 14 साल पहले इस मोहल्ले में परिवार से अलग आकर रहने लगा था। मकान कई साल से निर्माणाधीन है। करीब 12 साल पहले मुहल्ला बरगद में उसकी शादी हुई है। रविवार रात जानकारी पर घर पहुंची शहजाद की मां एटीएस द्वारा गिरफ्तारी की जानकारी पर घर के बाहर ही बैठ गई। उसकी तबीयत खराब होने लगी। इस पर मुहल्ले के लोगों ने उसे बैटरी रिक्शा पर बिठाकर मुहल्ला भीमापुर पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।