Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: यूपी का ये कैसा मौसम! कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, दोपहर में श्रमिक काम नहीं करेंगे

    Updated: Tue, 20 May 2025 07:32 AM (IST)

    यूपी में कुछ हिस्सों में तेज धूप है तो कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भीषण गर्मी से श्रमिकों को बचाने के लिए दोपहर में काम नहीं कराया जाएगा और हीट वेव से बचाव के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं।

    Hero Image
    UP Weather Update: कैसरबाग में चिलचिलाती धूप व गर्मी में गमछा लेकर बचाव करते युवक l रंगनाथ तिवारी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी में मौसम का मिजाज अभी समझ से परे है। कहीं पर तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं तो यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जिलों में मंगलवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं।

    21 मई को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की आशंका के साथ बारिश व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम परिवर्तित होने से रविवार को धूप थोड़ी कम रही। रविवार को प्रदेश में बांदा फिर सबसे गर्म रहा।

    राजधानी में हीटवेव के लिए सतर्क रहने के निर्देश

    प्रचंड गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय लिया गया है कि भीषण गर्मी से श्रमिकों की सुरक्षा के लिए दोपहर में कार्य नहीं कराया जाएगा। श्रमिकों को सुबह और शाम के समय ही कार्य करने के लिए कहा गया है, साथ ही प्रत्येक एक घंटे के कार्य के बाद पांच मिनट का ब्रेक भी दिया जाएगा।

    अपने शहर की मौसम की जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

    सोमवार को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में गर्मी और हीट वेव से निपटने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल हुए। मंडलायुक्त डा. जैकब ने जिला श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों को हीट वेव के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने चौराहों और मुख्य मार्गों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए, ताकि गर्मी से निजात मिल सके।

    गोवंशाें पर पानी का करें छिड़काव

    इसके अतिरिक्त, गोशालाओं में शेड के कवर एरिया को बढ़ाने और गोवंशों पर समय-समय पर पानी का छिड़काव कराने का भी निर्देश दिया गया। स्लम एरिया में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए।

    हीटवेव से बचाव के करें इंतजाम

    मंडलायुक्त ने कहा कि हीट वेव से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर किए जाएं। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही नगर निगम की टैंकर सेवा को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल सहायता और जागरुकता अभियान के तहत हीट वेव के लक्षण, बचाव के उपाय और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।

    कूलिंग शेल्टर हाउस की स्थापना करें

    प्रमुख स्थलों पर कूलिंग शेल्टर हाउस की स्थापना के निर्देश दिए गए, ताकि लोग अस्थाई रूप से राहत प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही नगर निगम को आपदा प्रबंधन दल को सक्रिय रखने के लिए टीम गठित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि गर्मी से बचाव के समुचित इंतजाम किए जा सकें। 

    ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्लीवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले हफ्ते तक आंधी के साथ बारिश के आसार; पढ़ें ताजा अपडेट

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बादल, सोमवार को ओलावृष्टि की चेतावनी; अगले दो दिन बदला रहेगा मौसम