Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार, भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान को देता था

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:48 AM (IST)

    आरोपित युवक टांडा थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर का शहजाद है। उत्तर प्रदेश एटीएस को जानकारी मिली थी कि शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी करता है। उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है। कई सालों से पाकिस्तान आता-जाता रहता था और कास्मेटिक मसाले कपड़े व अन्य सामान की आड़ में भारत-पाक सीमा पर अवैध रूप से तस्करी करता था।

    Hero Image
    शहजाद की फोटो और रामपुर में उसके घर छापा मारती टीम।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रामपुर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से एक बार फिर संपर्क सामने आया है। एटीएस ने आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में टांडा के शहजाद को गिरफ्तार किया है। वह कास्मेटिक, कपड़े और मसाले आदि अवैध रूप से पाकिस्तान ले जाता था। वहां आईएसआई अधिकारियों से मिलतकर उन्हें सेना की जानकारी देता था। उसके कई बार पाकिस्तान जाने की जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजाद भारत-पाक सीमा पर तस्करी और जासूसी की गतिविधियों में लिप्त है। जांच में पता चला कि शहजाद संवेदनशील भारतीय सैन्य जानकारियां आईएसआई को भेजता था। वाट्सएप काल,चैट और अन्य डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तानी एजेंट्स से जुड़ा हुआ था।

    भारतीय सिमकार्ड भी उपलब्ध कराता था

    वह भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के साथ भारतीय सिम कार्ड भी उनको उपलब्ध कराता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। शहजाद के और साथियों का भी पाकिस्तान कनेक्शन होने की आशंका है। रामपुर में इससे पहले भी भारत विरोधी गतिविधियों में लोगों की गिरफ्तारी होती रही है। 

    पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था टांडा का शहजाद

    देर शाम इसकी जानकारी जब टांडा के लोगों काे हुई तो सभी हैरत में पड़ गए। रात में टांडा थाना पुलिस भी उसके घर पहुंची। वहां आरोपित की मां और पत्नी मिले। उनका कहना था कि बेटा यहां से पाकिस्तान जाने वाले सामान को वहां भेजता था और पाकिस्तान से आने वाले माल काे यहां मंगाकर बेचता था। बुधवार को एटीएस ने बेटे को टांडा से उठाया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। वह घर आ गया था।

    रविवार को बेटे को मुरादाबाद से फिर उठा लिया। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, टांडा थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि शहजाद के बारे में एटीएस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिली है। उसके बारे में पता किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update यूपी में फिर आएगा झमाझम बारिश का दौर! 34 जिलों में बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः कर्ज में डूबे कारीगर ने उठाया ऐसा कदम, मच गई खलबली... सराफा कारोबारियों का पांच करोड़ का सोना लेकर फरार