Dehradun News: अधूरे निर्माण कार्यों पर महापौर सौरभ थपलियाल का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को लगाई फटकार
Dehradun News देहरादून में अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर महापौर सौरभ थपलियाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई। मानसून से पहले सभी कार्य पूरा करने के निर्दे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर महापौर सौरभ थपलियाल ने विभिन्न विभागों व संस्थानों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने आधे-अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही मानसून सीजन से पहले सभी कार्य पूर्ण कराने और बड़े निर्माण कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को भी कहा है।
बैठक में पार्षदों ने भी विभागों पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया। गुरुवार को महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने नगर निगम के सभागार में मानसून की तैयारियों पर बैठक ली। इस दौरान पार्षदों को भी बैठक में शामिल किया गया। इस मौके पर पार्षद आलोक कुमार ने कहा कि मोथरोवाला, बंजारावाला और कारगी में सीवर लाइन के कार्य से सड़कें बदहाल हैं और नालियों का भी बुरा हाल है। इस पर महापौर ने यूयूएसडीए से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट मांगी।
पार्षद रोहन चंदेल ने विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण आमजन को पेश आ रही समस्याओं को उठाया। पार्षद महिपाल धीमान ने पथरी बाग में पेयजल निगम की ओर से पानी की लाइन डालने के बाद जल संस्थान को हैंडओवर न करने का आरोप लगाया। पेयजल निगम के अधिकारी बैठक में न होने पर भी पार्षदों ने हंगामा किया। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि सीवर या पानी की लाइन डाले जाने के बाद उसमें किसी प्रकार की खामी होने पर उनका हैंडओवर नहीं लिया जाता।
.jpg)
पार्षद अपनी बात कहते हुए।
नगर आयुक्त नमामी बंसल ने दी जानकारी
नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि लाइनों को हैंडओवर करने से पहले स्थानीय पार्षदों को अवगत कराया जाए और उनकी सहमति के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाए। पार्षद विशाल कुमार ने कहा कि कोई भी विभाग शहर में विभिन्न कार्य करते हैं, लेकिन नगर निगम से समन्वय नहीं बनाते। कई इलाकों में एडीबी के स्तर पर सीवर के चैंबर ढंग से नहीं बनाए गए हैं और वह दुर्घटना का सबक बन रहे हैं। नगर आयुक्त ने वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारों को वार्डवार कैंप लगाने के निर्देश दिए। महापौर ने आपसी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पार्षदों ने कही ये बात
भाजपा पार्षद भूपेंद्र कठैत ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने बैठक में कहा कि उत्तराखंड को लूटने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं क्या।
तो उत्तराखंड को लूटने को बनाई जा रही विकास योजनाएं
पार्षद ने कहा कि सरकार हमारी है, इसलिए वह विरोध-प्रदर्शन भी नहीं कर सकते। मीटिंग को भी गंभीरता से लेने की मांग की। कहा कि बैठक कहीं चाय पीने तक सीमित न रहे। वहीं, कुछ पार्षदों ने मिट्ठी-बेहड़ी में सड़क खोदने पर सवाल उठाए। कहा कि जहां जरूरत नहीं थी, वहां सड़क खोद दी गई। जिस पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि पेयजल निगम के ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।
किन्नरों की मनमानी से पार्षद भी परेशान
नगर निगम में आयोजित बैठक में पार्षदों ने बधाई लेने के नाम पर किन्नरों पर मनमानी करने और धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किन्नर शादी होने, बच्चों के जन्म आदि पर हजारों-लाखों रुपये बधाई के रूप में मांगते हैं और न देने पर बदसलूकी करते हैं। इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। पार्षदों ने बधाई के रेट तय करने की मांग की है। नगर आयुक्त ने इस सुझाव को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।