Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारपुरी की तर्ज पर विकसित विकसित की जाएगी बदरीशपुरी, पढ़िए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2020 11:22 AM (IST)

    केदारपुरी की तर्ज पर बदरीश पुरी भी विकसित की जाएगी। प्रधानमंत्री के निर्देशों के क्रम में बदरीनाथधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

    केदारपुरी की तर्ज पर विकसित विकसित की जाएगी बदरीशपुरी, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। केदारपुरी की तर्ज पर बदरीश पुरी भी विकसित की जाएगी। प्रधानमंत्री के निर्देशों के क्रम में बदरीनाथधाम के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सचिव पर्यटन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तावित मास्टर प्लान पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें केदारनाथ की तरह बदरीनाथ मंदिर के चारों तरफ आने जाने की सुविधा समेत अन्य कदम प्रस्तावित किए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के मद्देनजर बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों से भी सुझाव प्राप्त कर लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर स्थित पर्यटक स्थलों में यात्रावधि के अलावा भी वर्षभर पर्यटन को एक्शन प्लान तैयार किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान बदरीनाथधाम के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर अब राज्य सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है।  प्रस्तावित मास्टर प्लान केदारनाथ की तर्ज पर बना है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार प्रस्तावित मास्टर प्लान में बदरीनाथ मंदिर के अगल-बगल के भवनों को हटाकर चारों तरफ खुली जगह रखने पर जोर दिया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं को आने-जाने की सुविधा मिले। यात्रियों के लिए वन वे सिस्टम, बदरी तालाब व शेषनेत्र तालाब के सौंदर्यीकरण, एक अतिरिक्त पुल समेत अन्य कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जल्द ही तीर्थ पुरोहितों व स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और मुख्य सचिव की बैठक में मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को राज्य में चल रही पर्यटन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

    यह भी पढ़ें: आपदा के बाद केदारनाथ यात्रा ने छुई नई ऊंचाइयां, नए-पुराने सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

    सीएम ने किया विमर्श

    मुख्यमंत्री रावत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेथ (फेडरेशन आफ एसोसिएसन्स इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी) के महासचिव सुभाष गोयल से पर्यटन समेत अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया। इस दौरान देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार लोहानी ने उत्तराखंड को पर्यटन के ब्रांड के तौर पर  विकसित करने पर बल दिया। साथ ही वन्यजीव पर्यटन के क्षेत्र में भी संभावनाएं बताई। फेथ के महासचिव गोयल ने हाइएंड टूरिज्म पर फोकस करने और इसमें पर्यटन उद्योग व पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं का सहयोग लेने पर बल दिया।

    यह भी पढ़ें: PM Modi ने ड्रोन से केदारनाथ में चल रहे कार्यों का लिया जायजा, कहा- बदरीनाथ के लिए भी बने डेवलपमेंट प्लान