Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown: बड़ी संख्या में मदद को उठे हाथ, कहीं भरा भूखों का पेट, तो कहीं बांटा राशन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2020 04:07 PM (IST)

    संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद को लोग आगे आ रहे और हर संभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

    Uttarakhand Lockdown: बड़ी संख्या में मदद को उठे हाथ, कहीं भरा भूखों का पेट, तो कहीं बांटा राशन

    विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में तमाम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट सामने है। जरूरतमंदों की मदद को लोग आगे आ रहे और हर संभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को सामाजिक संस्थाओं ने कहीं राशन बांटा तो कहीं पर तैयार भोजन दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधना केंद्र आश्रम डुमेट की ओर से 15 दिनों के भीतर 1250 परिवारों को राशन व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जा चुका है। शनिवार को भी आश्रम की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए जरूरतमंदों को राशन बांटा। इस दौरान गुरुदेव चंद्रस्वामी उदासीन, स्वामी प्रेम विवेकानंद, स्वामी कृष्ण दास, स्वामी परमानंद, दिलबर नेगी, रविन्द्र, काका, मुकेश, सुरेन्द्र, अजरुन, सुनीता, रणवीर आदि मौजूद रहे। इसी तरह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित डबराल ने डाकपत्थर स्थित 12 मजदूर परिवारों को मोदी किट प्रदान की, इसी के साथ ही मास्क भी बांटे। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था के तहत बेहतर प्रयास किया जा रहा है। 

    राशन वितरण के दौरान गौरव चावल, हरीश कंडवाल, अजय जुयाल आदि लोग मौजूद रहे। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष केआर नौटियाल, जनरल सेक्रेटरी पीआर कुकरेती समाजसेवक दिलीप सिंह चौहान महेश बघेल ने तहसील चकराता की ग्राम सभा रजाणू में जाकर 55 परिवारों को राशन, सैनिटाइजर और मास्क बांटे। वहीं इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला की ओर से भाउवाला, दूधई व तिलवाड़ी जाने वाले तिराहे पर लगभग 65 परिवारों में 220 भोजन के पैकेट तथा सेलाकुई से भाऊवाला के मध्य तैनात सुरक्षा बलों में 35 भोजन के पैकेट बांटे गए। इस दौरान प्रहलाद सिंह, गोमाराम, विजय नेगी, उदय सिंह रावत और बप्पी राजभर, सिपाही मनोज कुमार राज आदि मौजूद रहे।

    हरबर्टपुर गढ़वाल सभा ने राहत कोष में दिए 31 हजार

    विकासनगर में पर्वतीय जन उत्थान सेवा समिति गढ़वाल सभा हरबर्टपुर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 31000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने धनराशि का चेक शनिवार को एसडीएम सौरभ असवाल को सौंपा। गढ़वाल सभा पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही कोशिशें काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महामारी पर शीघ्र नियंत्रण होने का अब लोगों में विश्वास भी जगा है। सरकार की सूझ-बूझ और प्रतिदिन की जा रही सुरक्षा व्यवस्था से वायरस के संक्रमण को रोकने में जरूर कामयाबी मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand lockdown: लॉकडाउन के दौरान घर में रहें सुरक्षित रहें, जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही मदद

    इस दौरान उन्होंने एसडीएम सौरभ असवाल को सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष संतोष सिंह रावत, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी दत मिश्र, सचिव अनिल कांडपाल और भाजपा के हरबर्टपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश कौशिक शामिल रहे। 

    यह भी पढ़ें: Dehradun lockdown: दून में जरूरतमंद लोगों को एक लाख से अधिक बांटे गए भोजन के किट