Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला क्रिकेटर मानसी बोली, सच्चे मन से मेहनत करें; मिलेगा लक्ष्य

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 11 Aug 2018 08:30 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेटर मानसी जोशी ने छात्रों से कहा कि अगर सच्चे मन से मेहनत की जाए तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी।

    भारतीय महिला क्रिकेटर मानसी बोली, सच्चे मन से मेहनत करें; मिलेगा लक्ष्य

    देहरादून, [जेएनएन]: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य मानसी जोशी व उनके कोच विरेंद्र सिंह रौतेला ने बीएफआइटी कॉलेज में जनसंचार और पत्रकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज के रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचि के प्रति प्रोत्साहित करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     कार्यक्रम में देश के अलग-अलग कोने से आए छात्रों ने मानसी से सवाल किए। अफगानिस्तान से आए एक छात्र ने मानसी से पूछा कि अगर उन्हें कभी अफगानिस्तान आने का मौका मिला तो क्या वह आएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि मौका मिला तो वह जरूर आएंगी। बीएससी की छात्रा रेनूका ठाकुर ने पूछा कि आपने उत्तराखंड जैसे राज्य से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई और इसके पीछे किसका हाथ है। जिस पर मानसी ने कहा कि जिस मुकाम पर वह हैं, उसमें उनके कोच और परिवार का हाथ है।

    मानसी ने बच्चों के कहने पर उनके बीच जाकर सेल्फी भी ली। साथ ही उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर आप सच्चे मन से मेहनत करेंगे तो लक्ष्य हासिल कर लेंगे। कॉलेज के निदेशक अनिंदर सिंह ने कहा कि मानसी न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल है। कॉलेज के चेयरमैन जोगिंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। संचालन पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. असलम सिद्दकी, मुख्य परीक्षा नियंत्रक अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। 

    यह भी पढ़ें: रविंद्र नेगी व पारितोष वैद बने ए लेवल क्रिकेट के कोच

    यह भी पढ़ें: बीसीसीआइ ने उत्तराखंड में चारों संघों को सौंपी टीम चयन की जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पांच पदक