Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ ने उत्तराखंड में चारों संघों को सौंपी टीम चयन की जिम्मेदारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:36 AM (IST)

    उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संरक्षक रत्नाकर शेट्टी ने राज्य के चारों क्रिकेट संघों को बोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की की जिम्मेदारी सौंपी है।

    Hero Image
    बीसीसीआइ ने उत्तराखंड में चारों संघों को सौंपी टीम चयन की जिम्मेदारी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी के संरक्षक रत्नाकर शेट्टी ने राज्य के चारों क्रिकेट संघों को बोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की भूमिका अहम रहेगी। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए सीनियर टीम का चयन की जिम्मेदारी सीएयू को सौंपी गई है। वहीं, अन्य तीनों संघ जूनियर टीमों का चयन करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई को उत्तराखंड कंसेंसस कमेटी की पहली बैठक के बाद टीम चयन को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। कम समय में टीमों का चयन होना है और बैठक में चयन पर कोई निर्णय नहीं हुआ था। लेकिन, मंगलवार को प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने चारों क्रिकेट संघों को ई-मेल के माध्यम से बोर्ड से संबद्ध चार टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की जिम्मेदारी सौंप दी है। 

    विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड करेगी। जूनियर वर्ग में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए टीम का चयन उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन करेगी। जूनियर वर्ग में अंडर-19 वीनू माकंड़ ट्रॉफी के लिए टीम चयन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन करेगी और महिला वर्ग में अंडर-19 टी-20 लीग की टीम चयन की जिम्मेदारी यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन को दी गई है।

    इसके साथ ही मेल के माध्यम से रत्नाकर शेट्टी ने सभी संघों से कहा कि अभी कमेटी इन चारों टूर्नामेंट पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम चयन के लिए सेलेक्टरों का चयन बीसीसीआइ करेगी। कहा कि बीसीसीआइ खिलाडिय़ों की आयु के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगी। ट्रायल में आने वाले सभी खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी प्रमाणपत्र लेकर ट्रायल के लिए पहुंचें।

    यह भी पढ़ें: पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पांच पदक

    यह भी पढ़ें: फुटबाल लीग में खेलेंगे दून के अमित चमोला और आशीष भंडारी

    यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन में उत्तराखंड को मिले पांच पदक