Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पांच पदक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 08 Aug 2018 10:25 AM (IST)

    पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने चार रजत व एक कांस्य पदक जीता। मनसा रावत, शिवम मेहता, ईशान नेगी ने रजत और अनुष्का जुयाल ने कांस्य पदक पदक जीता।

    पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पांच पदक

    देहरादून, [जेएनएन]: पीएनबी जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने चार रजत व एक कांस्य पदक जीता। उत्तराखंड की मनसा रावत ने अंडर 13 व अंडर 15 में रजत पदक जीता है। वहीं शिवम मेहता, ईशान नेगी ने रजत और अनुष्का जुयाल ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय पीएनबी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश के देव महेश्वरी और उत्तराखंड के शिवम मेहता के बीच खेला गया। इसमें देव महेश्वरी ने शिवम मेहता को 21-19, 21-16 से हराया। 

    इससे शिवम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व खेल गए सेमीफाइनल में शिवम ने आंध्रप्रदेश के अक्षत रेड्डी को हराया था। अंडर -13 बालिका एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में मनसा रावत को हरियाणा की मुस्कान सांगवान से 24-22, 21-22 से हार का सामना करना पड़ा। हार कर भी मनसा ने रजत पदक अपनी झोली में डाला। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में मनसा रावत ने असम की डायना को 7-15, 15-8 से हराया था।

    अंडर-13 एकल वर्ग में देहरादून की अनुष्का जुयाल को सेमीफाइनल में हरियाणा की मुस्कान ने 15-10, 15-13 से हराया। अनुष्का को कांस्य पदक से ही  संतोष करना पड़ा। अंडर 15 में मनसा रावत को फाइनल में तेलांगना की मेहाना रेड्डी से 21-12, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। अंडर-11 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में देहरादून के ईशान नेगी को आंध्रप्रदेश के कैलास महेंद्रा के हाथों 21-16, 21-16 से हार मिली। 

    हार के बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने रजत पदक अपनी झोली में डाला। प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने  विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें: फुटबाल लीग में खेलेंगे दून के अमित चमोला और आशीष भंडारी

    यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन में उत्तराखंड को मिले पांच पदक

    यह भी पढ़ें: फुटबाल प्रतियोगिता: सेंट जेवियर व शहीद सैनिक स्कूल जीते