सही पड़ा दांव, भाजपा की मनोहर छवि बना गए पर्रिकर
भाजपा की परिवर्तन रैली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लाने का भाजपा का दांव सही पड़ा। उन्होंने संबोधन में दिल से बात करने की बात कह कर जनसमूह को खुद से सीधे जोड़ा।
देहरादून, [विकास गुसाईं]: भाजपा की परिवर्तन रैली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लाने का भाजपा का दांव सही पड़ा। सैन्य पृष्ठभूमि बहुल सूबे में रक्षा मंत्री का फोकस भी सेना व पूर्व सैनिकों पर केंद्रित रहा। शुरुआत में ही उन्होंने अपने संबोधन में भाषा से नहीं बल्कि दिल से बात करने की बात कह कर जनसमूह को खुद से सीधे जोड़ा। इसके बाद उन्होंने सैनिकों को पूरा सम्मान देते हुए खुद को सीमा की रक्षा करने वालों का रक्षा मंत्री नहीं, बल्कि उनका प्रतिनिधि बताया।
सीमा से शुरू की गई उनकी बात वन रैंक वन पेंशन जैसे अहम मुद्दे के साथ ही प्रदेश के युवाओं के रोजगार, विशेषकर सेना में भर्ती के लिए छूट देने की बात पर समाप्त हुई।
पढ़ें-भाजपा को सत्ता परिवर्तन का भरोसा दिला गई परिवर्तन यात्रा
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को काफी मृदभाषी व शिष्ट माना जाता है। उनकी साफ छवि भी सेना के अनुशासन व साफगोई युक्त छवि से मेल खाती है। उन्होंने अपने संबोधन में जवानों से खुद को जोड़ कर पूर्व सैनिक व परिजनों के मर्म को छूने की कोशिश की।
उन्होंने सीमा में तैनात सैनिकों की कार्रवाई को दहाड़ बताया और खुद को इस दहाड़ की आवाज देने वाला। जिस तरह से उन्होंने शहादत पर गर्व के साथ ही दुख भी जताया वह सैन्य परिवारों को सीधे छूने का प्रयास रहा।
पढ़ें: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने तलाश लिया फार्मूला
वन रैंक वन पेंशन पर उन्होंने इसमें कुछ कमियां रह जाने की स्वीकारोक्ति की तो इसके समाधान की बात कह कर पूर्व सैनिकों में उठ रहे आक्रोश को दबाने का भी प्रयास किया। उन्होंने सेना के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की बात कह कर युवाओं के लगातार हो रहे पलायन पर भी हमदर्दी का हाथ रखा। उनके संबोधन के बीच में लगे नारे और तालियों की गड़ड़ाहट ने इस बात का अहसास कराया कि जनता को उनकी बात पसंद आई।
पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयानों से ही खुल गई सरकार की पोल: अजय भट्ट
प्रदेश सरकार पर रहा निशाना
परिवर्तन यात्रा के समापन पर सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर रखा। इस दौरान वक्ताओं ने भ्रष्टाचार, शराब व खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री को घेरते हुए तकरीबन सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के स्टिंग पर जम कर हमला बोला। इसके अलावा वक्ताओं ने राज्य आंदोलन व प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर सरकार को कठघरे पर खड़ा करने का प्रयास किया।
पढ़ें-सीएम हरीश रावत बोले, 'मेरे दुश्मन दोस्तों मुझे खामखां मत छेड़ा करो'
तरुण विजय की पुस्तक का विमोचन
भाजपा की परिवर्तन यात्रा रैली के समापन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद तरुण विजय की पुस्तक उत्तराखंड शौर्य स्थल का भी विमोचन किया गया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत मंच पर मौजूद नेताओं ने इसका विमोचन किया। इस पुस्तक में शौर्य स्थल निर्माण को लेकर पूर्व सांसद के प्रयासों के साथ ही पदक विजेता शहीद सैनिकों को भी स्थान दिया गया है।
पढ़ें: सीएम हरीश रावत बोले, मैं खोलता हूं केंद्रीय मंत्रियों की पोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।