Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंगला माता को मिला उत्‍तराखंड रत्‍न

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 04:54 PM (IST)

    देहरादून के बीजापुर गेस्‍ट हाऊस में हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंगला में मंगला माता को राज्‍य सरकार ओर से उत्‍तराखड़ रत्‍न से सम्‍मानित किया।

    Hero Image

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: देहरादून स्थित बीजापुर हाउस में कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंगला माताजी को ‘‘उत्तराखण्ड रत्न’’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य के विकास में हंस फाउंडेशन, एक पार्टनर के तौर पर काम कर रहा है। विशेष तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनका अमूल्य योगदान रहा है।
    मुख्यमंत्री रावत ने मंगला माताजी को बधाई देने के साथ ही उत्तराखण्ड व यहां के जरूरतमंदों की सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखण्ड रत्न’ की परम्परा शुरू करके हमें बड़ी खुशी है। श्रद्धेय मंगला माताजी के सम्मान के साथ, इस परम्परा में एक माईलस्टोन स्थापित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पूर्व कंपनी कमांडर की सुषमा को किडनी देने की पेशकश
    ‘उत्तराखण्ड रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर मंगला माताजी ने मुख्यमंत्री रावत व उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में असंख्य लोग पूरे सेवा भाव से राज्य के विकास व गरीबों की मदद में लगे हैं। यह सम्मान उन सभी जाने-अनजाने लोगों को समर्पित है। जिनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है।

    पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा
    हंस फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रभावितों की सेवा में काम कर रहा है, और जहां भी राज्य सरकार के सहयोग की आवश्यकता होती है, वहां हमें सरकार से सहयोग मिलता है। मुख्यमंत्री रावत समय-समय पर हमारा मनोबल बढ़ाते हैं।

    पढ़ें-लाचारी छोड़कर हौसले ने जगाया विश्वास, हारे मुश्किल भरे हालात
    मंगला माताजी ने ‘उत्तराखण्ड रत्न’ के साथ मिले पांच लाख रूपए की धनराशि में छह लाख रूपए अपनी ओर से मिलाते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र हेतु सीएम कोष में 11 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की।
    इस अवसर पर भोले जी महाराज, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह भण्डारी, विधायक विक्रम सिंह नेगी, गणेश गोदियाल, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, प्रमुख सचिव डा. उमाकांत पंवार आदि उपस्थित थे।

    पढ़ें-नशे के खिलाफ आवाज उठाकर महिलाओं के लिए 'परमेश्वर' बनी परमेश्वरी