ढकरानी स्थित शक्ति नहर में कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या
विकास नगर कोतवाली अंतर्गत ढकरानी में एक अधेड़ ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की आत्महत्या करने वाला अविवाहित था।
देहरादून, जेएनएन। विकास नगर कोतवाली अंतर्गत ढकरानी में एक अधेड़ ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की आत्महत्या करने वाला अविवाहित था। इसी के चलते वह लंबे समय से तनाव में था और बीमार भी था।
पुलिस के अनुसार जगदीश (50) पुत्र पूरन सिंह निवासी ढकरानी शुक्रवार को शक्ति नहर किनारे पहुंचे। गांव के पास ही उसने आत्महत्या के इरादे से शक्ति नहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो कई तैराक युवक बचाने के लिए नहर में कूद गए और उन्हें बाहर निकाला।
तब तक जगदीश ने दम तोड़ दिया। कोतवाल महेश जोशी के अनुसार जगदीश शादी ना होने की वजह से लंबे समय से तनाव में था। आजकल वह बीमार भी चल रहा था। प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या की वजह यही मानी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।