घरेलू विवाह के बाद महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
हरिद्वार जिले के लक्सर में घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
लक्सर, जेएनएन। डुमनपुरी गांव निवासी एक महिला ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के दल्लावाला गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी बेटी ममता की शादी सात साल पहले डुमनपुरी गांव निवासी जॉनी के साथ की थी। बताया गया कि बुधवार को ममता और उसके ससुरालियों में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके चलते महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
हालत बिगड़ते देख उसके ससुराली उसे लक्सर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष खानपुर दिल मोहन बिष्ट का कहना मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: विवाद के बाद पत्नी गई मायके, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: काशीपुर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
यह भी पढ़ें: स्कूल संचालक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी को बताया जिम्मेदार
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।