सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन वसूली करने वाला गिरफ्तार Dehradun News
उत्तराखंड पुलिस की वर्दी की आड़ में वसूली करने वाले एक आरोपित को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित चालान करने के बहाने लोगों से पैसे मांग रहा था।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड पुलिस की वर्दी की आड़ में वसूली करने वाले एक आरोपित को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित चालान करने के बहाने लोगों से पैसे मांग रहा था। इस मामले की सूचना जब डीआईजी अरुण मोहन जोशी तक पहुंची तो डीआईजी ने जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि कैंट निवासी हेमंत अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन चालान के बहाने पैसे ठग रहा है। फर्जी पुलिस कर्मचारी ने अनार वाला सर्किट हाउस क्षेत्र में भी अन्य पीड़ितों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी कर पैसे ठगे हैं।
उत्तराखंड पुलिस की छवि से संबंधित मामला होने के कारण डीआइजी के निर्देशन में मामले की गंभीरता से जांच एसओ संजय मिश्रा से करवाई गई। जांच के दौरान के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार आम जनता से ठगे हुए 4100 रुपये के साथ उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक की संपूर्ण वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान राजेंद्र निवासी पुराना दाना मंडी मोगा पंजाब हाल निवासी थाना कैंट जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
भाई नारकोटिक्स विभाग में है कार्यरत
पूछताछ में आरोपित राजेंद्र ने बताया बताया कि उसका भाई करणवीर सिंह राजपूत नारकोटिक विभाग में है, जो पंजाब में है। आरोपित ने बताया कि उसने लोकल में एक लड़की से शादी कर ली है। उसके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने कुछ समय पूर्व उत्तराखंड पुलिस के उप निरीक्षक की वर्दी खरीदी और लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर चालन के बहाने लोगों से पैसे ठगे।
धर्म गुरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में एकत्र होकर नमाज पढ़ने पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुस्लिम धर्म गुरु सहित 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि इंदिरानगर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ सत्तोवाली घाटी में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा भीड़ एकत्रित कर नमाज अदा किए जाने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस बल शाम करीब साढ़े पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचा तो सभी नमाजी अलग-अलग गलियों में घुस गए। इस संबंध में मस्जिद के मौलवी अब्दुल समद सहित 20-25 नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ ने बताया कि लगातार लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए अनाउंस किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग घरों के अंदर रहने को तैयार नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।