Uttarakhand Lockdown के दौरान घर से बाहर घूमने से रोका, तो दो पक्षों में जमकर पथराव
जैनपुर झंझेडी गांव में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर एक ग्रामीण को घूमने से रोकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार जिले के जैनपुर झंझेडी गांव में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर एक ग्रामीण को घूमने से रोकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर बाद पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके पर लाठियां फटकारते हुए भीड़ खदेड़ा। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी है।
दरअसल, लंढौरा के जैनपुर झंझेडी गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे लॉकडाउन के दौरान एक ग्रामीण घर के बाहर घूम रहा था। इसी बीच गांव के एक अन्य ग्रामीण ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए उसे घर जाने को कहा। इस बात को लेकर इनके बीच गाली गलौज और फिर नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट की सूचना पर दोनों तरफ से कई लोग मौके पर पहुंचे और आपस में भिड़ गए।
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। पथराव होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ने दोनों तरफ से तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। इन सभी को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।