Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर महिला मंच ने किया प्रदर्शन

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 01:30 PM (IST)

    उत्तराखंड महिला मंच से जुड़ी महिलाओं ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

    गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर महिला मंच ने किया प्रदर्शन

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड महिला मंच से जुड़ी महिलाओं ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

    उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत के नेतृत्व में महिलाएं कचहरी स्थित शहीद स्थल पर एकत्रित हुई और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश की राजधानी गैरसैंण बने इसके लिए अभी तक संघर्ष कर रही है। इस संघर्ष में महिलाओं की अहम भूमिका रही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने जनभावना की उपेक्षा करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। यह जनता व आंदोलनकारियों का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि छोटे राज्य में दो-दो राजधानी बनाना यहां की आर्थिकी को प्रभावित करेगा। मांग उठाई कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के आदेश को रद करते हुए इसे स्थायी राजधानी घोषित किया जाए। इस दौरान हेमलता, विजय नैथानी, बीना सकलानी, शांता नेगी, मंजू, प्रीति आदि मौजूद रहे। 

    ट्यूशन फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में दिया धरना

    उत्तराखंड अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों में हो रही ट्यूशन फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में शहर में अलग-अलग स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि निजी स्कूल हाई कोर्ट के आदेश और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

    उत्तराखंड अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी दफ्तर, विकासनगर, ऋषिकेश समेत दूसरे स्थानों पर निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि हाई कोर्ट के आदेश और सरकार द्वारा जारी फीस वसूली की गाइडलाइन से बचने के लिए निजी स्कूलों ने नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। अभिभावकों से पैसे वसूली के लिए स्कूल ट्यूशन फीस बढ़ा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन Rishikesh News

    उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से निजी स्कूलों के लिए जारी की गई गाइडलाइन में अभिभावकों से सुझाव लेकर जोड़ने की मांग भी की। धरने में शामिल अनिता शास्त्री ने बताया कि शहर भर में अभिभावक ऐसे ही अभियान चलाते रहेंगे। इस अवसर पर भूमिका यादव, संदीप रस्तोगी, नरेश रतूड़ी, सुदेश, मीनू शर्मा तारा, सत्येंद्र, पूजा, विमला मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस को चीन का हितैषी बताते हुए युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन Dehradun News