Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahakumbh Stampede: उत्तराखंंडवासियों की मदद के लिए आगे आई धामी सरकार, जारी किए टोल फ्री नंबर

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 12:30 PM (IST)

    Mahakumbh Stampede महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लोगों की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जारी किए गए इन नंबरों पर कॉल करके उत्तराखंड के लोग किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। टोल-फ्री नंबर हैं - 1070 8218867005 9058441404।

    Hero Image
    Mahakumbh Stampede: उत्तराखंंडवासियों की मदद के लिए टोज फ्री नंबर जारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मंगलवार की रात भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रयागराज कुंभ गए उत्‍तराख‍ंड के लोगों की मदद के लिए धामी सरकार आगे आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद उत्तराखंंडवासियों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।

    प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग ट्रोल फ्री नंबर-1070, 8218867005, 9058441404 तथा दूरभाष नं. 0135-2664315 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh में रहस्‍यमयी बाबाओं के बीच 13 साल की लड़की बनी चर्चा, दिखाए ऐसे करतब कि लोगों को नहीं हुआ भरोसा

    मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जताया दुख

    मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:

    अब तक 17 लोगों की मौत

    महाकुंभ में मंगलवार की रात भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- बुजुर्ग मां की थी Maha Kumbh में स्‍नान की इच्छा, बेटा बना 'श्रवण कुमार'; कंधे पर बैठाया और पूरा किया सपना

    पीएम मोदी ने प्रयागराज में हुए हादसे के लिए जताया दुख

    महाकुंभ में भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"

    डिस्‍क्‍लेमर- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।