Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में रहस्‍यमयी बाबाओं के बीच 13 साल की लड़की बनी चर्चा, दिखाए ऐसे करतब कि लोगों को नहीं हुआ भरोसा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 06:07 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 में जलगांव की बेटी परी जीवन महाजन ने अपनी लाठी भांजने की कला से सबको हैरान कर दिया। केवल 13 साल की उम्र में लट्ठ युद्ध में पारंगत परी महामंडलेश्वर जनार्दन हरि के शिविर में अपनी कला का प्रदर्शन कर रही हैं। उनके पिता जीवन महाजन खुद एक अखाड़े के संचालक हैं और उन्होंने अपनी बेटी को यह हुनर सिखाया है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: परी की कला देखने के लिए शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। Jagran

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर ।  Maha Kumbh 2025: किसी महारथी की तरह लाठी भांज रही थी जलगांव (महाराष्ट्र) की बेटी परी जीवन महाजन, और उसकी कला को देख रहे लोग अचरज में थे। केवल 13 साल की बालिका लट्ठ युद्ध में पारंगत हो सकती है, इस पर लोग पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-20 स्थित महामंडलेश्वर जनार्दन हरि के शिविर में अखाड़ेबाज लड़की और उसकी कला देखने वालों का तांता लगा है। परी महाजन यहां महाकुंभ मेले में आई है और इन दिनों शिविर में अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh में ध्‍यान खींच रहे ये बाबा, कोई पिला रहा 'अनोखी' चाय; तो कहीं आशीर्वाद के लिए लगी लंबी लाइन

    परी जीवन महाजन की बात ही निराली

    धार्मिक अनुष्ठान के सबसे बड़े आयोजन स्थल पर वैसे तो तमाम संत महात्मा आए हैं, संस्कृति के पुजारी, सनातन की ध्वज पताका फहराने वाले लोग और अजब-गजब बाबा आए हैं। इनमें जलगांव की रहने वाली परी जीवन महाजन की बात ही निराली है। परी के पिता जीवन महाजन अपने यहां अखाड़ा का संचालन करते हैं।

    उन्होंने पहलवानों को प्रशिक्षण दिया है तो लाठी से युद्ध कौशल भी सिखाते हैं। उनकी बेटी परी ने भी पिता से शिक्षा ली है। परी ने पहले एक लाठी और फिर दोनों हाथ से लाठी भांजकर दिखाया। शिविर में गुरु जनार्दन हरि के समक्ष उसने लाठी भांज दी और इस बीच जनार्दन हरि सुरक्षित खड़े रहे।

    परी के पिता ने बताया कि बेटी लाठी भांजने का अखाड़े में प्रत्येक दिन अभ्यास करती है। करीब चार साल से उसे लाठी भांजने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। यहां महाकुंभ में आए हैं तो बेटी भी साथ आ गई। अपनी बेटी की कला पर उन्होंने गर्व किया।

    डीजीपी ने चलाई नाव, संगम में लगाई डुबकी

    वहीं पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बुधवार को स्वयं मोटर बोट चलाते हुए संगम तट और दूसरे घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद पवित्र संगम में पुण्य की ड्यूटी लगाते हुए पूजा-अर्चना की। कैबिनेट की बैठक से पहले ही वह मेला क्षेत्र में पहुंच गए थे। किला घाट से लेकर पूरे जलमार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी को परखा।

    साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और संगम स्नान को बहुत ही सुखद बताया। कहा कि महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य रूप से सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पूरी तत्परता से तैयार एवं कार्यरत है।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 के 10 बड़े फैक्ट्स, जो आपके लिए हो सकते हैं मददगार

    शासन की मंशा अनुसार 45 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाएंगे और विश्वास है कि सुगमता पूर्वक यह आंकड़ा पार कर लेंगे। अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जब कहीं पर हजारों नहीं, करोड़ों की संख्या में लोगों का आना लगभग तय है और प्रतिदिन लाखों लोग पहुंच रहे हों तो यातायात व्यवस्था धीरे हो ही जाएगी। इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    अतिरिक्त मानव संपदा की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था व्यवस्थित की जा सके एवं किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। संगम में डुबकी पर कहा कि यह एक आस्था का विषय है, जहां करोड़ों लोग आस्था और श्रद्धा भाव से संगम क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। वहां उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाकर स्वच्छ एवं सफल महाकुंभ की कामना की है। डीजीपी में स्नान ध्यान की फोटो अपने एक हैंडल पर भी साझा की।