Maha Kumbh 2025 के लिए देवभूमि से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, लगाएगी कुल छह फेरे; यहां पढ़ें टाइम व डेट
Maha Kumbh 2025 Special Train महाकुंभ 2025 के लिए देहरादून से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन शनिवार को पहला फेरा लगाने के लिए करीब 600 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई । ट्रेन में 1200 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। महाकुंभ पर्व के दौरान दून से यह ट्रेन कुल छह फेरे लगाएगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Maha Kumbh 2025 Special Train: दून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई विशेष ट्रेन शनिवार को पहला फेरा लगाने के लिए करीब 600 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई। इनमें 478 श्रद्धालु वातानुकूलित व साधारण शयनयान में गए।
प्रयागराज के नजदीक फाफामऊ जंक्शन पर श्रद्धालुओं को छोड़ेगी ट्रेन
यह ट्रेन प्रयागराज के नजदीक फाफामऊ जंक्शन पर श्रद्धालुओं को छोड़ेगी और आज रविवार को वहां से दून के लिए वापसी करेगी। ट्रेन में 1200 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। महाकुंभ पर्व के दौरान दून से यह ट्रेन कुल छह फेरे लगाएगी।
दून वासियों को आस्था की डुबकी लगवाने को उत्तर रेलवे मंडल ने शुरू की विशेष ट्रेन
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में दून वासियों को आस्था की डुबकी लगवाने के लिए उत्तर रेलवे मंडल ने विशेष ट्रेन शुरू की।
शनिवार को पहला फेरा लगाने के लिए दून से रवाना हुई इस ट्रेन के स्लीपर में 441, एसी द्वितीय में 13 और एसी तृतीय कोच में 24 श्रद्धालु गए। इसके अलावा कुछ यात्री सामान्य कोच में रवाना हुए। वहीं, अन्य स्टेशनों से भी श्रद्धालु इसमें जाएंगे।
यह रहेगी टाइमिंग
- अब अगले फेरे में यह ट्रेन 21 व 24 जनवरी और नौ, 16 व 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे दून से रवाना होगी एवं रात 11:50 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।
- जबकि फाफामऊ से यह ट्रेन 19, 22 व 25 जनवरी और 10,17 व 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी कर रात 9:30 बजे दून रेलवे स्टेशन पर आएगी।
21 जनवरी के लिए 574 स्लीपर सीट खाली
21 जनवरी के लिए इस ट्रेन की 574 स्लीपर सीट खाली हैं, जबकि एसी द्वितीय एवं तृतीय कोच में वेटिंग शुरू हो गई है।
सहायक स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि ट्रेन निर्धारित समय से रवाना हुई है और इसकी बुकिंग शुरू है।
लिंक पौने चार और राप्ती गंगा ढाई घंटे देरी से पहुंची दून
देहरादून: मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे के कारण ट्रेनों के देर से आने का सिलसिला थम नहीं रहा। देहरादून रेलवे स्टेशन में शनिवार को सूबेदारगंज (प्रयागराज) से आने वाली लिंक एक्सप्रेस पौने चार घंटे और गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से पहुंची। वहीं, नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पौने दो घंटे और लखनऊ से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 34 मिनट विलंब से पहुंची।
ऐसे में जरूरी काम से देहरादून आ रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए में प्रतिदिन करीब 11 ट्रेन आती हैं। इन दिनों कोहरा पड़ने के कारण रोजाना किसी न किसी रूट की ट्रेन को आने में विलंब हो रहा है। नई दिल्ली से दून आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12017) का निर्धारित समय दोपहर 12:55 बजे है, लेकिन यह एक घंटा 42 मिनट देरी से होकर दोपहर 2:37 बजे पहुंची।
सूबेदारगंज से दून आने वाली लिंक एक्सप्रेस (14113) का आने का निर्धारित समय दोपहर 12:20 बजे है, लेकिन यह तीन घंटे 40 मिनट देरी से शाम चार बजे आई। गोरखपुर से आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15005) का आने का निर्धारित समय दोपहर 2:15 बजे है, लेकिन यह दो घंटे 29 मिनट देरी से शाम 4:44 बजे पहुंची। लखनऊ से दून आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22545) का आने का निर्धारित समय दोपहर 1:40 बजे है, लेकिन यह 34 मिनट देरी से दोपहर 2:14 बजे आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।