Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरों में अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय Maha Kumbh, पहले पांच दिन 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान का बनाया रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 05:17 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 में संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 7 करोड़ के पार हो चुकी है। पहले ही दिन 1.70 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी। सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर हो चुका है डुबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी उत्साह में है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: पांच दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का बना कीर्तिमान। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर । Maha Kumbh 2025: जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।

    इस माह 13 से 17 जनवरी के बीच मात्र पांच दिनों के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं। महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ स्नानार्थियों की संख्या इसी ओर इशारा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड के बावजूद उत्‍साह भरपूर

    कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं-स्नानार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में भक्तों का तांता आ रहा। देश के विभिन्न प्रांतों से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुंभ नगर में देखने को मिल रही है।

    • 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का कीर्तिमान स्थापित हुआ। इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकार्ड दर्ज कर लिया।

    • वहीं महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर कीर्तिमान बनाया।
    • अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई। इस तरह महाकुंभ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

    • इसके अलावा 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख लोगों ने स्नान किया।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: अखाड़ों की 'सेना' में जुड़ेंगे 4500 नागा, तीन स्तर पर होती हैं जांच; यहां जानें पूरी प्रकिया

    • 16 जनवरी को ही 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की। शाम छह बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे। संगम और गंगा नदी के अन्य घाटाें पर आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर हो चुका है, डुबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी उत्साह में है।

    • शुक्रवार 17 जनवरी को 29 लाख 10 हजार लोगों ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसमें 10 लाख कल्पवासी रहे। संगम, रामघाट, वीआइपी घाट, सेक्टर 17, 18, 19 के गंगा घाटों व अन्य स्थान पर आस्था की डुबकी सुबह से शाम तक लगती रही। दोपहर में मौसम साफ रहा इसलिए संगम पर और भी ज्यादा भीड़ जुटी। मेला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार 10 लाख कल्पवासियों, 19 लाख 10 हजार अन्य श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इससे महाकुंभ की शुरुआत से अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया है।

    महाकुंभ दे रहा एकता का संदेश

    यह महाकुंभ पूरी दुनिया को एकता, समरसता और मानवता का बड़ा संदेश दे रहा है। एक साथ लोग स्नान कर रहे हैं, जिसमें न तो जाति का बंधन है और न ही संप्रदाय तथा न ही छुआछूत है। इसके अलावा यहां अन्नक्षेत्र में चल रहे भंडारों में अमीर न गरीब, सभी एक ही पंगत में भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। यहां भी जाति-धर्म का कोई अंतर नहीं है।

    आस्था के साथ अर्थव्यवस्था भी

    महाकुंभ आस्था के साथ प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ कर रहा है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है। महाकुंभ आने वाले दूसरे राज्यों व विदेश के श्रद्धालु तथा पर्यटक अयोध्या, वाराणसी, नैमिषारण्य, चित्रकूट, विंध्याचल व मथुरा भी जा रहे हैं। इससे टूर एंड ट्रेवेल्स, होटल व रेस्टोरेंट सेक्टर के साथ रेलवे व परिवहन निगम को लाभ हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- साइबर संसार में ‘सेलिब्रिटी’ बने Maha Kumbh के ये ‘किरदार’, यूट्यूब-एक्स और इंस्टाग्राम पर आई फॉलोअर्स की बाढ़