Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: एलपीजी गैस लीक होने से धमाका, परिवार के पांच सदस्य झुलसे

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:31 AM (IST)

    एलपीजी गैस रिसाव के कारण एक घर में धमाका हो गया जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि कमरे में गैस रिसाव हो रहा था और बिजली के स्विच में स्पार्किंग होने से आग लग गई जिसके कारण धमाका हुआ।

    Hero Image
    एलपीजी गैस लीक होने से धमाका के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एलपीजी गैस रिसाव के कारण धमाका हो गया। धमाके के कारण एक ही परिवार पांच सदस्य बुरीतरह से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। मौके पर फोरेंसिक व बम निरोधक दस्ता ने जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी पूर्वी पटेलनगर में ब्लास्ट हुआ है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी व बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक व बम निरोधक दस्ता को भी मौके पर बुलाया गया।

    घायलों को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल

    धमाके से झुलसे पांच सदस्यों विजय साहू पुत्र अशरफी लाल निवासी ग्राम असहीपुर थाना व जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून, सुनीता पत्नी विजय साहू, अमर, सनी  व अनामिका को एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम व बीडीएस टीम ने जांच की तो पता चला कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था।

    फोरेंसिंक टीम ने की पड़ताल

    रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलेंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमे से रात्रि से धीरे−धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6:45 बजे के आस पास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पॉर्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ।

    जिस कारण परिवारजन झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। फोरेंसिक जांच में घटना का कारण एलपीजी गैस रिसाव व घायलों की चोट का कारण एलपीजी गैस धमाका आया है। 

    ये भी पढ़ेंः बुर्का पहन गलियों में घूमी महिला पुलिस, डिलीवरी ब्यॉय से मिली लीड... रोहिंग्या के गढ़ तपसिया में 'ऑपरेशन अस्मिता' की कहानी

    ये भी पढ़ेंः Kedarnath Yatra 2025: गौरीकुंड के पास पैदल मार्ग खुला, पुलिस की निगरानी में यात्रियों की रवानगी शुरू