Kedarnath Yatra 2025: गौरीकुंड के पास पैदल मार्ग खुला, पुलिस की निगरानी में यात्रियों की रवानगी शुरू
केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा फिर से शुरू हो गई है। गौरीकुंड के पास मार्ग बाधित होने के बाद भी पुलिस सुरक्षा में यात्रियों को भेजा जा रहा है। भूस्खलन के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे यात्रियों को रोका गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से 1700 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। बारिश के कारण मलबा हटाने में कठिनाई हो रही है।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड के समीप बाधित चल रहा पैदल मार्ग पूरी तरह से नहीं खुल पाया है। फिर भी कल से गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग क्षेत्र में रुके यात्रियों को आज सुबह से ही पुलिसर्मियों की उपस्थिति में केदारनाथ धाम के लिए भेजा जा रहा है। यात्रियों के जाने के बाद मार्ग को चौड़ीकरण किए जाने का काम किया जाएगा।
बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग तड़के साढ़े तीन बजे गौरीकुंड से कुछ आगे पहाड़ी दरकने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे यहां पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी। हालांकि सुबह ग्यारह बजे से एनडीआरएफ व अन्य फोर्स की मदद से केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को सकुशल निकाला गया। लेकिन सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। लगभग ढाई हजार यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में ही रोका गया था।
पैदल मार्ग हुआ था क्षतिग्रस्त
विगत देर रात्रि में गौरीकुण्ड के मात्र पंचास मीटर आगे पैदल मार्ग पर पहाड़ी टूट गई। जिससे पैदल मार्ग लगभग तीस मीटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे यहां पर पैदल आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी। सूचना पर केदारनाथ विकास प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिकारियों ने बड़े बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। लेकिन भारी मात्रा में बोल्डर पैदल मार्ग पर टूट कर आने से हटाने में समय लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।