Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की सगाई होने की बात नहीं सह पाया प्रेमी, गला दबाकर कर दी हत्‍या

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 09:57 AM (IST)

    देहरादून में एक प्रेमी युवती की सगाई किसी और के साथ होने की बात सह नहीं पाया और युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    युवती की सगाई होने की बात नहीं सह पाया प्रेमी, गला दबाकर कर दी हत्‍या

    देहरादून, जेएनएन। प्यार में अंधे एक प्रेमी ने युवती मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, युवती की सगाई किसी और के साथ होने की बात प्रेमी सह नहीं पाया और युवती की हत्या की साजिश रच डाली। प्रेमी ने युवती को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और उसी दौरान घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपित को आइएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि नया गांव क्षेत्र में गणेशपुर के पास सड़क किनारे खेत में एक युवती की अधजली लाश पड़ी हुई है, जिसके सिर पर चोट के निशान हैं। सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सदर अनुज कुमार और पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी घटनास्थल पर पहुंचे। पहचान के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से मृतका के हुलिये से मिलती जुलती युवती की गुमशुदगी के संबंध में समस्त थानों से जानकारी प्राप्त की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

    इसके बाद सभी बीट कांस्टेबिलों को वाट्सएप से मृतका की फोटो भेजी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र से ऐसी युवतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने को कहा गया जो गुमशुदा हों और गुमशुदगी के संबंध में पुलिस को कोई सूचना न दी गई हो।

     

    इस दौरान पता चला कि गोरखपुर क्षेत्र टी स्टेट से एक युवती शनिवार शाम को घर से गई थी और फिर वापस नहीं आई। पुलिस ने तत्काल उक्त युवती के स्वजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। जिन्होंने मृतका की पहचान दीपा (22) निवासी गोरखपुर टी स्टेट बडोवाला देहरादून के रूप में की। पुलिस टीम ने मृतका के घर के आसपास और अन्य क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें उक्त युवती एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी। परिजनों ने फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान घर के पास में ही रहने वाले युवक उस्मान कुरैशी निवासी गोरखपुर आरकेडिया ग्रांट, टी स्टेट के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी को जगह-जगह दबिश दी और फिर आइएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

    पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    डीआइजी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित उस्मान कुरैशी ने बताया कि दीपा के साथ उसका पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उससे शादी करना चाहता था। तीन-चार माह पूर्व दीपा के स्वजनों ने उसकी सगाई जितेंद्र उर्फ अभिषेक नाम के युवक के साथ तय कर दी। इसके बाद से ही दीपा का जितेंद्र से मिलना जुलना शुरू हो गया। उस्मान ने बताया कि जब उसने दीपा से शादी की बात की तो दीपा ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। चार जनवरी को दोपहर में जब वह तेलपुर चौक पर खड़ा था तो दीपा और जितेंद्र एक साथ उसे चौक पर मिल गए। उसने जितेंद्र को समझाया कि दीपा को छोड़ दे, मैं इसे किसी की नहीं होने दूंगा, लेकिन जितेंद्र नहीं माना।

    ऐसे रची हत्या की साजिश

    आरोपित ने बताया कि दीपा के न मानने पर वह गुस्सा हो गया और उसने उसे जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत उसने शनिवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे फोन कर दीपा को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और उसे अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर आने की बात कही। दीपा उसे गोरखपुर चौक पर मिली और वह दीपा को अपनी स्कूटी से आइएसबीटी होते हुए भगवानपुर-हरिद्वार की ओर घुमाने ले गया। वहां से रात करीब साढ़े 11 बजे वापस आए। उसने दीपा को सहस्रधारा की ओर चलने के लिए कहा और रात को वहीं किसी होटल में रुकने की बात कही। इस पर दीपा ने घर जाने की जिद की। इसके बाद आरोपित दीपा को नया गांव की तरफ ले गया, लेकिन बेरियर पर चेकिंग होने के कारण वह वापस आ गया। वापसी में गणेशपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक बोरिंग मशीन की आड़ में दीपा को ले जाकर उसका गला दबा दिया और पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

    पेट्रोल छिड़ककर किया जलाने का प्रयास

    आरोपित ने दीपा की हत्या करने के बाद उसके शव को घसीटकर सड़क किनारे एक खेत में फेंक दिया। उसकी पहचान छुपाने के लिए अपनी स्कूटी से कपड़े को पेट्रोल से भिगोकर निकाला और मृतका पर डालकर आग लगा दी, लेकिन शव पूरी तरह नहीं जला। सड़क पर आवाजाही ज्यादा होने के कारण वह शव को अधजली अवस्था में ही छोड़कर वहां से भाग गया और अपने घर आ गया। सुबह घर से निकलकर कहीं सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां-वहां घूमने लगा।

    यह भी पढ़ें: घटनास्थल पर खून न मिलना कर रहा हत्या की ओर इशारा, पु‍लिस कर रही जांच

    आपत्तिजनक हालत में पड़ा मिला युवती का शव

    शिमला बाईपास से नया गांव के बीच काफी भीड़ भाड़ रहती है, यहां पर वाहनों की आवाजाही लगातार रहती है। इसके बावजूद आरोपित ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव आपत्तिजनक हालत में पड़ा हुआ था।

    शव को जानवरों द्वारा नोचने की भी है सूचना

    सूत्रों की मानें तो हत्या की घटना को सुबह 2 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि शव जानवरों ने भी नोच रखा था। सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो इसके बाद शव के ऊपर कपड़ा डाला गया। सड़क के एक किनारे तक खून के निशान थे। खेत के किनारे फेंके शव से निकला खून खेत में भी फैला हुआ था।

    यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में साइबर कैफे संचालक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner