Uttarakhand Breaking News: गलत गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पा सेंटरों में की छापेमारी
Uttarakhand Breaking News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। बुधवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

देहारादून, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है। वहीं बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर से बंद है। छिनका के पास भूस्खलन हुआ है। न सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी पत्थर हाईवे पर गिरे हैं।

हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली थी कि सिडकुल क्षेत्र के पेंटागन मॉल स्थित स्पा सेंटरों में गलत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना के बाद सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ एक टीम को साथ लेकर दो स्पा सेंटरों में छापेमारी की। छानबीन में सामने आया कि दोनों स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन चलाए जा रहे थे। मसाज के लिए रखी गई बिजनौर और बागपत की लड़कियों का कोई सत्यापन भी नहीं कराया गया था। इसके अलावा ग्राहकों का कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला।
पुलिस ने आठ आरोपियों का चालान किया। साथ ही दोनों स्पा सेंटर सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।
#WATCH | Police officials shower flower petals on Kanwariyas carrying Gangajal in Uttarakhands Haridwar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2023
The Kanwar Yatra started on July 4 and will continue till July 18. pic.twitter.com/ntJBhkv07A
Haridwar News: हरिद्वार में बुधवार को एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। हरिद्वार के कांगड़ा ब्रिज के पास नहाने वक्त पानी के तेज बहाव में एक कांवड़िया बहने लगा। जिसे एसडीआरएफ टीम ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। बहाव तेज होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। इस युवक के लिए देवदूत बनकर आए एसडीआरएफ के जवान ने उसे बचा कर दूसरा जीवन दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें:
रुद्रपुर। रुद्रपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को बदमाशों ने दरोगा को ही घायल कर दिया। लूट के आरोपितों को पकड़ते समय भागने के दौरान बाइक दरोगा पर चढ़ा दी। जिससे दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। जबकि बाइक सवार बदमाश भी बाइक से गिर कर चोटिल हो गए। उनको भी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उत्तराखंड। नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से भेंट कर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में बढ़ाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही राज्य से जुड़े अन्य विषयों पर भी विमर्श किया। इस दौरान धामी कैबिनेट के विस्तार पर भी चर्चा तेज हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
उत्तरकाशी। बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रुप से घायल है। जिसमें चिन्यालीसौड़ के इंद्रा गांव निवासी दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है । घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया है।
मृतकों का विवरण
- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
- विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।