Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बहने लगा कांवड़िया, देवदूत बनकर SDRF जवान ने बचाई जान; Watch Video

    By AgencyEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 01:14 PM (IST)

    Haridwar News बुधवार को गंगाजल लेते वक्त एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। हरिद्वार के कांगड़ा ब्रिज के पास तेज बहाव में एक कांवड़िया बहने लगा। जिसे एसडीआरएफ टीम ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। बहाव तेज होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। इस युवक के लिए देवदूत बनकर आए एसडीआरएफ के जवान ने उसे बचा कर दूसरा जीवन दिया।

    Hero Image
    गंगा के तेज बहाव में बहने लगा था कांवड़िया, देवदूत बनकर SDRF जवान ने बचाई जान; देखें रेस्क्यू का वीडियो

    हरिद्वार, एएनआई। मंगलवार से भगवान भोलेनाथ के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई। सावन के शुरू होते ही देशभर से लोग हरिद्वार जल लेने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी गंगा जल लेने के लिए शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। इन्ही में से एक कांवड़िया के लिए एसडीआरएफ का जवान देवदूत बनकर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। वह गंगा स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। हरिद्वार के कांगड़ा ब्रिज के पास एक कांवड़िया गंगा जल लेने पहुंचा। इसी दौरान वह पानी में डूबने लगा। एसडीआरएफ के जवान ने अपनी जान पर खेलकर इसे बचाया।

    इस रेस्क्यू ऑपरेशन का विडियो भी सामने आया है।