लिटिल स्टार और अभिमन्यु ऐकेडमी मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुंचे
लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने सधी गेंदबाजी के दम पर नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी को 103 रनों से अभिमन्यु ऐकेडमी ने आस्था क्रिकेट ऐकेडमी को हराया।
देहरादून, जेएनएन। अंडर 13-सैफरॉन लीफ वरदान चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में लिटिल स्टार क्रिकेट ऐकेडमी ने सधी गेंदबाजी के दम पर नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी को 103 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में अभिमन्यु ऐकेडमी ने आस्था क्रिकेट ऐकेडमी को 65 रन से हराया।
पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला लिटिल स्टार ऐकेडमी और नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। लिटिल स्टार ने पहले खेलते हुए संयम 31, विवेक 23 और आयुष की 18 रनों की पारी के चलते 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेंद्र नगर क्रिकेट ऐकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चलते मात्र 15 ओवर में ही 42 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए रिशु राज ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सका। लिटिल स्टार के लिए विवेक और प्रियांशु ने तीन तीन विकेट हासिल किए।
दूसरा मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी और आस्था क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें अभिमन्यु ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। टीम के लिए कुंज ने नाबाद 78 व वेदांश ने 24 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आस्था क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 21.4 ओवर में 86 रन पर ही ढेर हो गई। अभिमन्यु ऐकेडमी ने 65 रन से मैच जीत लिया। टीम के लिए अंश ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: देना बैंक को हरा डीएएससीबी दिल्ली ने जीता गोल्ड कप का खिताब
यह भी पढ़ें: गोल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे डीएएससीबी और देना बैंक, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश को पांच रन से हराकर उत्तराखंड ने जीता क्रिकेट का खिताब
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।