Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मिजाज-ए मौसम: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 May 2019 07:28 PM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार दून व मसूरी के आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने व कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    मिजाज-ए मौसम: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत

    देहरादून, जेएनएन। उच्च हिमालय में दो दिन से बर्फबारी और पर्वतीय क्षेत्र में बारिश का असर मैदानों पर भी नजर आ रहा है। हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में पारे की रफ्तार पर अंकुश लगा है। इस बीच टिहरी और उत्तरकाशी में सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं नैनीताल में भी झमाझम वर्षा के बाद चढ़ते पारे से बेचैन लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम का यह रुख बरकरार रहेगा।

    प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को भी बारिश की संभावना है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में शाम को आंधी के भी आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इससे पहले रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.5 व न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.4 एवं 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    प्रदेश में रविवार को सबसे अधिक गर्म रुड़की रहा यहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालय में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पारे में भी औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। सोमवार को दोपहर तक देहरादून में हल्की बारिश की संभावना है।

    केदारनाथ में हुई बर्फबारी

    रविवार सुबह केदारनाथ में हल्की बर्फबारी ने यात्रियों को रोमांच का एहसास कराया, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से मौसम ठंडा हो गया। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, मैदानी इलाकों में तपिश बरकरार है। केदारनाथ में मौसम को देखते हुए यात्रियों को पड़ावों पर रोका जा रहा है। मौसम साफ होने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। रविवार की सुबह भी बर्फबारी होने पर यात्रियों को कुछ देर के लिए पैदल मार्ग के पड़ावों भीमबली, लिनचोली, जंगलचट्टी में कुछ देर के लिए रोका गया, मौसम ठीक होने पर आवाजाही सुचारू हो गई।

    ऊफ ये गर्मी: पारे में उछाल के साथ ही बेजुबानों के हलक भी सूखने लगे हैं और वे पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व से लगे क्षेत्रों का हाल भी इससे जुदा नहीं है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर स्थित गैंडीखाता की यह तस्वीर इसकी बानगी है। आसपास जब कहीं पानी नहीं मिला तो इन बेजुबान मां-बेटी ने हाईवे के पास स्थित हैंडपंप की राह पकड़ी और फिर वहां जमा पानी को पीकर प्यास बुझाई । 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ में हुई बर्फबारी; मैदानी क्षेत्रों में छाए बादल

    यह भी पढ़ें: दून में चली धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप