Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून में हल्के बादल दे सकते हैं गर्मी से राहत, छह अप्रैल से बढ़ेगा तापमान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Apr 2019 03:38 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के कई इलाकों में हल्के बादल छाये रहने से पारा स्थिर रह सकता है लेकिन छह अप्रैल से एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में दो से छह डिग्री का उछाल आ सकता है।

    देहरादून में हल्के बादल दे सकते हैं गर्मी से राहत, छह अप्रैल से बढ़ेगा तापमान

    देहरादून, जेएनएन। अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में हल्के बादल छाये रहने से पारा स्थिर रह सकता है, लेकिन छह अप्रैल से एक बार फिर मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में दो से छह डिग्री का उछाल आ सकता है। बुधवार को प्रदेश में कुमाऊं मंडल के जसपुर में सबसे अधिक 34.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाये रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में मौसम की अनिश्चितता बरकरार है। बीच-बीच में पारा भले ही उछाल मार रहा हो, लेकिन धीरे-धीरे मौसम रंग बदल रहा है। हालांकि, बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में दोपहर में तेज धूप बेेचैन करती रही। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। देहरादून में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    • शहर----------अधि----------न्यूनतम
    • देहरादून------32.2----------16.4
    • मसूरी---------20.4----------12.0
    • नई टिहरी----23.6----------11.4
    • हरिद्वार------31.4----------13.1
    • उत्तरकाशी---32.0----------12.8
    • जोशीमठ-----23.8----------10.1
    • अल्मोड़ा------29.4----------07.5
    • नैनीताल------23.8---------14.0
    • पंतनगर------33.3---------13.5
    • पिथौरागढ़----26.0----------09.6
    • मुक्तेश्वर------22.0---------09.8
    • चम्पावत------25.1---------10.1

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में बर्फ की चट्टान को काटकर बनाया जा रहा है पैदल रास्ता

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार