Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपयों के विवाद में हत्या करने के दोषी डॉक्टर को उम्र कैद

    रुपये मांगने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में डॉक्टर को अदालत ने आजीवन कारावास सुनाया।

    By BhanuEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 10:12 AM (IST)
    रुपयों के विवाद में हत्या करने के दोषी डॉक्टर को उम्र कैद

    विकासनगर, जेएनएन। रुपये मांगने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में डॉक्टर को अदालत ने आजीवन कारावास सुनाया। मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद की अदालत में चल रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद्र बहुगुणा के अनुसार 20 दिसंबर 2012 को विकासनगर कोतवाली में इसरार अहमद पुत्र सरफुदीन निवासी डांडा जीवनगढ़ ने डा. विनोद कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

    रिपोर्ट में उसने बताया कि वह चचेरे भाई नसीम पुत्र रसीद अहमद निवासी डांडा जीवनगढ़ के साथ जीवनगढ़ स्थित डा. शर्मा के क्लीनिक पर गया था। नसीम को चिकित्सक से पैसे लेने थे। आरोप है कि जैसे ही नसीम क्लीनिक के अंदर दाखिल हुआ तभी भीतर बैठे डा. शर्मा ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली नसीम के पेट में लगी। बाद में उसने उपचार के दौरान दून अस्पताल में दम दम तोड़ दिया। 

    इस सिलसिले में चिकित्सक विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। अभियोजन की तरफ से 28 गवाहों में से 21 को अदालत में पेश किया। 20 नवंबर को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने डाक्टर को हत्या का दोषी करार दिया था। 

    इस मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने हत्या के दोषी डाक्टर को आजीवन कारावास सुनाया। अवैध रूप से तमंचा रखने के जुर्म में एक साल की सजा सुनाई है।

    यह भी पढ़ें: एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इस कारण दिया वारदात को अंजाम

    यह भी पढ़ें: जिस प्रेमी के लिए युवती ने छोड़ा घर, उसी ने बड़ी बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट

    यह भी पढ़ें: महिला मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या