Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: गुलदार ने आदमी पर किया हमला, लेकिन खुद हो गया ढेर

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    Leopard Attack उत्तराखंड के कालसी प्रभाग में एक ग्रामीण पर हमला करने के बाद एक गुलदार खुद ही चट्टान से गिरकर मर गया। गरुड़ में तहसील क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने लाउड स्पीकर लगाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। विभाग ट्रैप कैमरे भी लगाएगा ताकि गुलदार पर नजर रखी जा सके।

    Hero Image
    Leopard Attack : गुलदार चट्टान से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, विकास नगर। Leopard Attack: देहरादून जिले के कालसी प्रभाग की होरा वाला रेंज अंतर्गत ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार खुद ही ढेर हो गया। दरअसल हुआ यूं कि ग्रामीण पर हमला करने के बाद गुलदार चट्टान से नीचे गिर गया, जिससे गुलदार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग ने लाउड स्पीकर से किया सतर्क

    गरुड़ में तहसील क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने लाउड स्पीकर लगाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि सावधान व जागरूक रहें। बैजनाथ के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गुसाई व वज्यूला के रेंजर केवलानंद पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गरुड़ क्षेत्र में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी रेल टनल, जिसकी खोदाई में रेलवे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    लाउड स्पीकर से जागरूकता अभियान चलाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि जंगलों में बढ़ते हस्तक्षेप के चलते जंगली जानवर आज आबादी की ओर आ रहे हैं। जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। आए दिन गुलदार हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से देर रात तक न घूमने, रात्रि में अकेले बाहर न आने और अलसुबह अकेले न टहलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुलदार नजर आने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस दौरान डिप्टी रेंजर ईश्वरी दत्त कांडपाल, हरीश पांडे, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

    गरुड़ के टीटबाजार में लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक करता एक वन कर्मी। जागरण

    ट्रैप कैमरे से गुलदार पर नजर रखेगा वन विभाग

    गरुड़ : वन विभाग ट्रैप कैमरे लगाएगा। क्षेत्र में घूम रहे गुलदार पर नजर रखेगा। गरुड़ क्षेत्र में लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ते गुलदार के आतंक के बाद प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव मर्तोलिया ने रेंज अधिकारियों को निर्देशित किया है। वहां गश्त बढ़ाएं व गुलदार के बार-बार देखे जाने वाले क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे लगाकर गुलदार पर नजर रखी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Chardham यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा, मोबाइल एप पर मिलेगा यात्रा का रियल टाइम अपडेट

    गत दिनों टीटबाजार में शीतला माता मंदिर के पास गुलदार सड़क पर दिखाई दिया। सोमवार की रात्रि गुलदार मटेना-सिल्ली मोटरमार्ग पर दिखाई दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। डीएफओ ने बताया कि घटनाएं लगातार यूं ही बनी रहती हैं तो मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर क्षेत्र में पिंजरा लगाए की अनुमति ली जाएगी। उन्होंने लोगों से अंधेरे में इधर- उधर न जाने और अकेले न टहलने की अपील की है।