युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी की एक युवती ने बाराबंकी के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
देहरादून, जेएनएन। पीसीएस की तैयारी कर रही उत्तरकाशी की एक युवती ने बाराबंकी(उत्तर प्रदेश) के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने तीन-चार दिन पहले मामले को लेकर महिला और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की थी, जिसके बाद उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को भी युवती राज्यमंत्री से मिलने पहुंची, जहां उसने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। राज्यमंत्री ने उत्तरकाशी के एसएसपी से प्रकरण में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस के अनुसार, युवती उत्तरकाशी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। नवंबर 2013 में उसकी मुलाकात एनबीबीसी (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन) लिमिटेड में बतौर ब्रिज एक्सपर्ट कार्यरत अभिषेक चौहान निवासी सोमैयानगर बाराबंकी से हुई। उत्तरकाशी में वह एक होटल में रहता था। जान-पहचान बढ़ने के बाद अभिषेक ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। 21 नवंबर 2014 को माता-पिता और बहन से मिलाने के बहाने उसने युवती को होटल में बुलाया।
आरोप है कि यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया, उसने चीखने-चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। युवती ने जब अभिषेक से कहा कि वह इसकी पुलिस में शिकायत करेगी तो उसने उसे परिवार की इज्जत का हवाला देकर चुप करा दिया और कहा कि वह उससे शादी करेगा।
यह भी पढ़ें: आइएएस पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच अब करेंगे एसपी क्राइम
इस तरह तीन साल गुजर गए और अभिषेक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। एक अक्टूबर 2017 को हरिद्वार के एक मंदिर में दोनों शादी कर ली। इस बीच अभिषेक की दूसरी कंपनी में गाजीपुर में नौकरी लग गई। युवती वहां भी गई और काफी दिनों तक उसके साथ रही। आरोप यह भी है कि इस बीच युवती गर्भवती हो गई, लेकिन अभिषेक ने उसका गर्भपात करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।