बधाई मांगने को लेकर भिड़े किन्नर गुट, आठ गिरफ्तार Dehradun News
विकासनगर के कोतवाली अंतर्गत तेलपुर में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में बधाई मांगने गए किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। मामले में पुलिस ने आठ किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून, जेएनएन। विकासनगर के कोतवाली अंतर्गत तेलपुर में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में बधाई मांगने गए किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। इस दौरान उनके बीच जमकर विवाद हो गया। किन्नरों का एक गुट स्थानीय था, जबकि दूसरा गुट देहरादून से यहां पर बधाई मांगने आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सभी आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश करेगी।
रविवार को डॉक्टर सौरभ निवासी तेलपुर के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह के समय बधाई मांगने के लिए किन्नर आ गए। उन्हें बधाई भी नहीं मिली थी कि अचानक किन्नरों का दूसरा गुट आ धमका। दोनों पक्ष तेलपुर क्षेत्र को अपना अपना क्षेत्र होना बताने लगे और एक दूसरे पर जबरदस्ती बधाई मांगने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे। किन्नरों के बीच जमकर हंगामा होते देख लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों के दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किन्नरों के दोनों गुट एक दूसरे पर छींटाकशी, धक्का-मुक्की व आरोप-प्रत्यारोप करते रहे। पुलिस पूछताछ में एक पक्ष के किन्नरों ने अपनी पहचान रानू पुत्री नूर हसन निवासी गैस एजेंसी वाली गली सहसपुर, एनी पुत्री लाल बहादुर थापा निवासी फेस टू बसंत विहार, बिन्नी पुत्री रमेश निवासी बेला वाला विकासनगर, शिखा उर्फ दीपू पुत्री स्वर्गीय सुंदर पाल कटारिया निवासी न्यू यमुना कॉलोनी डाकपत्थर व दूसरे पक्ष के किन्नरों ने रुखसार उफऱ् भोजी उर्फ असलम हाल निवासी पहाड़ी गली विकासनगर मूल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, माही निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी पहाड़ी गली विकासनगर, सुल्ताना निवासी पिपली कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी पहाड़ी गली विकासनगर व निकिता निवासी चुक्कूवाला देहरादून के रूप में बताई। उधर, कोतवाली एसएसआइ गिरीश नेगी के अनुसार आठों किन्नरों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: पिता-पुत्र ने डीजी व्यापारी के सिर पर मारी लोहे की रॉड, हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज
दो युवकों ने फौजी को लौटाया खोया पर्स
कोतवाली अंतर्गत बाजार में गिरे फौजी के पर्स को दो युवकों ने लौटाकर इमानदारी का परिचय दिया। नगर निवासी सुंदर चौहान व उसके साथी को बाजार से एक पर्स पड़ा मिला, जिसमें करीब 11 हजार रुपये की नगदी के साथ ही आइडी थी। युवकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। डाकपत्थर निवासी फौजी को पुलिस ने चौकी में बुलाया, जहां पर युवकों ने फौजी को पर्स सौंपकर इमानदारी का परिचय दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।