Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Ropeway: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से किया था अनुरोध, अब बदलेगी पर्यटन राज्‍य की तस्‍वीर

    Kedarnath Ropeway प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय से उत्तराखंड की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को दो बड़ी सौगात दी है।

    By Vikas gusain Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 06 Mar 2025 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    Kedarnath Ropeway: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. File Photo

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Kedarnath Ropeway: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण का अनुरोध किया था। अब इस पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि आने से पहले राज्य को दो बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi uttarakhand Visit Live update: आज उत्‍तराखंड में पीएम मोदी, जनसभा स्‍थल पर जुटने लगी भीड़

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार का हर क्षेत्र में राज्य को सहयोग मिल रहा है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण, बदरीनाथ के मास्टर प्लान के कार्य तेजी से हुए हैं। उनके आने के बाद राज्य में शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई होगी।

    रोप वे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी मदद

    गढ़वाल सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि इन दोनों रोप वे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को बड़ी मदद मिलेगी। उनकी यात्रा सुगम व सुरक्षित हो सकेगी। साथ ही यह उन क्षेत्रों की पारिस्थितिकी को मजबूत करेगा। इससे उत्तराखंड की आर्थिकी भी मजबूत होगी। जो व्यक्ति केदारनाथ व हेमकुंड जाना चाहते हैं, वे आसानी से यहां आ सकेंगे। इस निर्णय न केवल पूरे विश्व के सिख बल्कि सनातनी भी इस बात से खुश हैं कि अब उनकी तीर्थ यात्रा संभव हो सकेगी और उनका सफर अच्छा रहेगा। इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Uttarkashi Visit: पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड के इस गांव को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान, जानिए कैसे?

    कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की सोच एवं गारंटी का ही परिणाम है कि पर्वतमाला परियोजना के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने इन रोप वे परियोजनाओं पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले दशक उत्तराखंड का होगा।

    कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अपने उत्तराखंड के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर उत्तराखंड को सौगात दी है। इससे श्रद्धालु आसानी से केदारनाथ व हेमकुंड साहिब पहुंच सकेंगे।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इन परियोजनाओं की स्वीकृति भगवान से भक्तों की दूरी कम हो जाएगी। ये परियोजनाएं श्रद्धालुओं की सुगमता के साथ ही स्थानीय पर्यटन व्यवसाय के लिए एक स्वर्णिम युग लेकर आएगा।

    पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम प्रदान करेगा।

    डबल इंजन सरकार का आभार

    हेमकुड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने भी गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोप वे परियोजना की स्वीकृति के लिए डबल इंजन सरकार का आभार प्रकट किया है। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि इसके निर्माण से श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।