PM Modi Uttarakhand Visit Live update: विंटर टूरिज्म को किया प्रमोट, दिल्ली लौटे पीएम मोदी
PM Modi Uttarkashi Visit Live: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। उन्होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया और दिल्ली लौट गए।

PM Modi uttarakhand Visit: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। उन्होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया और दिल्ली लौट गए।
PM Modi Uttarkashi Visit Live Updates:
अपने एक दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली लौट गए।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन समाप्त किया और हर्षिल से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
मेरा आग्रह है कि उत्तराखंड के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े सभी स्टेट होल्डर होटल और रिसॉर्ट उन देशों का अध्ययन जरूर करें। जो इस क्षेत्र विशेष कार्य कर रहे हैं। साधु-संतों से भी आग्रह करुंगा कि एक योग शिविर अपने शिष्यों का विंटर में उत्तराखंड में लगाएं।
पीएम मोदी ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड पूरे भारत की फेवरेट डेफिनेशन बन सकता है।
1962 में जादूंग और नेलांग को विस्थापित किए, अब फिर गांव को बसाया जा रहा है। उत्तराखंड के बार्डर गांव के पर्यटन का विकास होगा। इन गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की गई है। होम स्टे बनाने वालों को मुद्रा लोन दिया जा रहा है। देवभूमि से पूरे देश के लोगों युवाओं से आग्रह करता हूं कि जब देश भर कोहरा लगा रहता है तब उत्तराखंड के पहाड़ों में चटक धूप होती है। यह घाम तापो पर्यटन होगा।
365 दिन के पर्यटन से लोगों को उत्तराखंड की दिव्य अनुभूति का अनुभव होगा। दस साल में चारधाम रोड, रेलवे, विमान हैलीकाप्टर सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं। गौरीकुंड केदारनाथ और गोविंदघाट हेमकुंड रोपवे योजना से यात्रा आसान और सरल हो जाएगी। इसके उत्तराखंड सहित देशवासियों को बधाई।
सर्दियों में होटल होमस्टे खाली पड़े रहते हैं, इससे आर्थिक असंतुलन हो जाता है। अगर शीत काल के समय आएं तो उत्तराखंड की सही अनुभूति होती है।
अपने टूरिज्म सेक्टर को बाराहमासी बना बहुत जरूरी है। अब कोई सीजन आफ सीजन नहीं होगा।आन सीजन होगा।
जिन संकल्पना को लेकर उत्तराखंड बना था वह संकल्प आज पूरे हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब केदारनाथ गए तो मैं बोल पड़ा था यह उत्तराखंड का दशक होगा यह शक्ति बाबा केदार ने दी है। वह भाव सच्चाई में बदल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गंगा के आशीर्वाद से काशी तक पहुंचा हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यहां आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया।
प्रधानमंत्री ने गढ़वाली बोली में संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने माणा गांव में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया।
सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के आने से शीतकालीन पर्यटन, ट्रैकिंग व माउंटेनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा। सदियों बाद भारत को विश्व गुरु बनाया है, पीएम मोदी के रूप में हमने देवदूत को पाया है।
सीएम धामी ने कहा- शीतकालीन यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 481 करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुंड केदारनाथ और 2730 लगात से गोविंदघाट हेमकुंड रोपवे योजना से यात्रा आसान और सरल हो जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मफलर भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन शुरू हुआ।
मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तालियों व मोदी- मोदी के नारों से गूंजा पंडाल।

पीएम मोदी ने मोटर बाइक एटीवी - आरटीवी रैली (हर्षिल - पीडीए) को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुखवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय ग्रामीणों का अभिवादन किया। साथ ही व्यू प्वाइंट से हिमालय को निहारा।
जनसभा के मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अजय टम्टा, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बैठे हैं।।
मोटर बाइक एटीवी-आरटीवी रैली (हर्षिल - पीडीए) झंडी दिखाकर रवाना होने के लिए तैयार।
जनसभा स्थल पर एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत सभी 13 जनपदों के स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है।

जनसभा स्थल पर पहुंची प्रधानमंत्री की फ्लीट। जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन पर प्रदर्शनी अवलोकन करेंगे। फिर मोटर बाइक रैली (हर्षिल - पीडीए) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा मोटर बाइक रैली (हर्षिल - जादुंग) के लिए झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद नीलापानी-मुलिंग ला ट्रैक वजादुंग- जनकताल ट्रैक के लिए दल को रवाना करेंगे।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुखवा में मां गंगा की आरती, पुष्पांजलि, श्री सुक्ति के द्वारा मां गंगा की चरण पादुकाओं का अभिषेक किया गया। इस दौरान देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गयी।
पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।
हर्षिल घाटी में अच्छी धूप खिलने से बर्फ से ढकी पहाड़ियां व चोटियां चांदी की तरह चमक रही हैं आसपास की चोटियां। मुखवा में बनाए व्यू प्वाइंट से प्रधानमंत्री करेंगे इनका दीदार।

मुखीमठ (मुखवा गांव) स्थित मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री कर रहे पूजा पाठ। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल करवा रहे प्रधानमंत्री की ओर से पूजा।

पंडाल में बैठने के लिए कुर्सियां पड़ी कम। कई लोग खड़े होकर ही प्रधानमंत्री को देखने व सुनने के लिए जुटे।

मुखवा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा- मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।
मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुखवा में इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने पर हम सभी गौरवान्वित हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
आर्मी हेलीपैड पर पारंपरिक वेशभूषा में सजी स्थानीय महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत।
हर्षिल आर्मी हेलीपैड से कुछ देर में मुखवा के लिए रवाना होने वाली है प्रधानमंत्री की फ्लीट।
पंडाल में पहुंचे लोगों में हर्षिल घाटी के आठ गांवों के स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष।
जनसभा स्थल के लिए स्थापित पंडाल लोगों से खचाखच भरा। पंडाल में पहुंचे लोगों में स्थानीय महिला-पुरुष व भाजपा कार्यकर्ता शामिल। परखी जा रही अंतिम समय की तैयारियां।
आर्मी हेलीपैड हर्षिल बगोरी से लेकर मुखवा तक जीरो जोन किया गया है।
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हर्षिल पहुंचा। एमआई 17 हेलीकॉप्टर से पहुंचे पीएम मोदी।
पीएम मोदी कुछ देर में हर्षिल पहुंचने वाले हैं। वहीं उनकी एक झलक पाने को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पिछले सवा तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड का यह 13वां दौरा है। उनके मुखवा व हर्षिल के दौरे को राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के इन स्थलों का दौरा करने से स्वाभाविक रूप से शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग होगी।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 80 किमी की दूरी पर गंगोत्री हाईवे पर स्थित हर्षिल से मुखवा गांव करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित है। जो कि अनादि काल से मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट से हर्षिल के लिए हुए रवाना।

डोईवाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां से वह कुछ देरी में हर्षिल के लिए रवाना होंगे। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद है।
हर्षिल में खिली धूप, रात को झाला व हर्षिल में माइनस तीन डिग्री व सुबह एक डिग्री सेल्सियस तापमान के बाद धूप खिलने से राहत मिलने की उम्मीद। मुख्य पंडाल से अलग एक दूसरी गैलरी भी तैयार की गयी है, जिसमें लोग बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे।
पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।जनसभा के लिए तैयार मुख्य पंडाल स्थानीय लोगों से भरता जा रहा है।
हर्षिल में करेंगे जन सभा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
हर्षिल : मुखवा गांव की होमस्टे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास गढ़वाली व्यंजन बनाए जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वाली व्यंजनों का भी स्वाद लेंगे। जिसमें हर्षिल की राजमा की दाल, चीणे का भात, फाफरे की रोटी, चौलाई का हलवा, सीबकथोर्न की चटनी, स्थानीय स्तर पर तैयार किया मक्खन आदि परोसा जाएगा। यहां प्रधानमंत्री होम स्टे का निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में देहरादून पहुंचेंगे। वह आज शीतकालीन प्रवास स्थल के गंगा मंदिर में 20 मिनट तक पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में सुबह 9:30 बजे से 9:50 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान पूजा कराने वाले और गर्भगृह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को भी तय कर दिया गया है। शीतकालीन मंदिर में प्रधानमंत्री की पूजा गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल करेंगे। जबकि इस दौरान गर्भगृह में तीर्थ पुरोहित भागेश सेमवाल, सुधांशु सेमवाल, संजीव सेमवाल, अरुण सेमवाल रहेंगे।
पीएम मोदी हर्षिल जनसभा स्थल में जिस स्थान पर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। उस स्थान को भी विशेष रूप से सजाया गया है। यहां पर बनाए गए पथ पर लगभग रेड कारपेट बिछाई गई है। मुखवा में सड़क से लेकर मंदिर तक दो पैदल मार्ग नए सिरे से मरम्मत कर बनाए गए हैं। इन मार्गों पर टाइल्स लगाई गई है। मंदिर को जोड़ने वाले इन रास्तों पर भी रेड कारपेट बिछाया गया है।
हर्षिल में पीएम नरेंद्र मोदी के गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा आगमन का इंतजार कुछ देर में समाप्त होने वाला है। इसे देखते हुए पीएम के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। एसपीजी ने सुरक्षा मोर्चा संभाला लिया है।

दरअसल, बीते जनवरी माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर उन्होंने यहां आने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के दौरे की सुगबुगाहट के बाद से ही हर्षिल व मुखवा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों शुरू करवा दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की संभावित तिथियां बदलती रही। जहां पहले जनवरी अंत, फिर फरवरी प्रथम सप्ताह और बाद में अंतिम सप्ताह में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित हुआ था। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों के चलते संभव नहीं हो पाया।
प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं।

जन सभा स्थल पर लोगों का प्रवेश शुरू, बैठने लगे लोग।
सुबह 6:00 बजे से ही ड्यूटी पर तैनात हुए पुलिसकर्मी।
हर्षिल: प्रधानमंत्री के मुखबा व हर्षिल दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह। सुबह से ही जनसभा स्थल की ओर पहुंचने लगे ग्रामीण। पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाएं भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंच रही। हर्षिल हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक करीब 260 महिलाएं करेंगी प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 8:00 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचेंगे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे, लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।