Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi Uttarkashi Visit: पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड के इस गांव को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान, जानिए कैसे?

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:47 PM (IST)

    PM Modi Uttarkashi Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मुखवा गांव में विशेष रूप से निर्मित व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी माउंट श्रीकंठ हॉर्न ऑफ हर्षिल और हर्षिल घाटी के मनोरम दृश्यों का आनंद लेंगे। पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आने से इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी और ट्रैकिंग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    PM Modi Uttarkashi Visit: कुछ ऐसा दिखाई देता है व्यू प्वाइंट से माउंट श्रीकंठ पर्वत क्षेत्र। स्रोत पाठक

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। PM Modi Uttarkashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मुखबा गांव खास तौर पर एक व्यू प्वाइंट बनाया गया है। इस व्यू प्वाइंट से पीएम मोदी हर्षिल घाटी समेत माउंट श्रीकंठ व हॉर्न ऑफ हर्षिल का दीदार करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पीएम मोदी के साथ फोटो फ्रेम में आते ही इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में ट्रैकिंग व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गुरूवार कल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरे के दौरान जहां वे मुखवा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं, पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बगल में तैयार किए गए व्यू प्वाइंट से क्षेत्र का अवलोकन भी करेंगे।

    व्‍यू प्‍वाइंट क्‍यों है खास

    यह व्यू प्वाइंट खास तौर पर प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए ही बनाया गया है। व्यू प्वाइंट की दिशा सीधे माउंट श्रीकंठ(6904 मीटर ), हॉर्न ऑफ हर्षिल(4823 मीटर), ब्रह्मीताल व राता क्षेत्र की ओर है। ऐसे में उन्हें व्यू प्वाइंट से हाल में हुई बर्फबारी से आच्छादित हर्षिल घाटी के गांवों का तो सुंदर नजारा दिखेगा ही।

    यह भी पढ़ें- Chamoli Avalanche: बदरीनाथ से तीन किमी दूर आया था बर्फ का सैलाब, चपेट में आए 55 लोग; एक नजर में पूरा घटनाक्रम

    साथ ही, व्यू प्वाइंट के ठीक सामने माउंट श्रीकंठ, हॉर्न ऑफ हर्षिल, ब्रह्मीताल पुराली व राता क्षेत्र भी उनका ध्यान खींचेगा। स्थानीय टूर ऑपरेटर दीपक सिंह राणा, संजय पंवार, सोनम रौतेला, प्रदीप राणा आदि की मानें तो यूं तो वर्तमान में भी ब्रह्मताल के लिए पर्यटक ट्रैकिंग पर जाते हैं।

    मुखबा उत्‍तरकाशी। जागरण

    हर तीन साल में नागदेवता की यात्रा पर भी ग्रामीण व पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन पीएम के दौरे व उनके व्यू प्वाइंट से इस क्षेत्र को निहारने से उनके फोटो फ्रेम में यह जगह दिखाई देती हैं तो निश्चित रूप से इनका प्रचार-प्रसार होगा, जिससे आने वाले दिनों में यहा पर्यटन बढ़ेगा।

    यह भी पढ़ें- Chamoli Avalanche: दूसरे दिन रेस्‍क्‍यू टीम ने ढूंढा बर्फ में दबा कंटेनर, अंदर से निकले 17 लोग; चार अब भी लापता

    व्यू प्वाइंट पर बितायेंगे 10 मिनट का समय

    श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मुखवा में बनाए गए व्यू प्वाइंट पर करीब 10 मिनट का समय बितायेंगे। सेमवाल के अनुसार मुखवा गांव में पीएम मोदी कुल लगभग 1 घंटे का समय बिता सकते हैं, जिसमें 20 मिनट गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना, 20 मिनट जलपान आदि पर लगेगा।

    allowfullscreen>

    प्रधानमंत्री के दौरे से पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत हर्षिल घाटी के युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री के आने से क्षेत्र का प्रचार-प्रसार होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसका लाभ आने वाले समय में लोगों को होगा। -जयेंद्र राणा, अध्यक्ष हिमालयन ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन।