करनवीर एक मैच के लिए उत्तराखंड की रणजी टीम से बाहर, पीयूष करेंगे ओपनिंग
उत्तराखंड सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल चोटिल होने के बारण टीम से बाहर होना पड़ा है। उनके स्थान पर अंडर 23 टीम से पियुष जोशी को टीम में शामिल किया गया है।

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल चोटिल होने के कारण एक मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। करनवीर की जगह सीके नायडू में दोहरा शतक जड़ने वाले पीयूष जोशी को टीम में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड की रणजी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल को कंधे में चोट लगी है। इसकी वजह से उन्हें 28 नवंबर से अरुणाचल के साथ होने वाले रणजी मुकाबले में टीम से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पीयूष जोशी को टीम में जगह मिली है।
यूसीसीसी के स्थानीय समंवयक अमित पांडे ने बताया कि करनवीर कौशल के कंधे में चोट लगी है। चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। इलाज कराने के लिए करनवीर को मुंबई भेजा गया है। चोट से उबरने के बाद करनवीर को टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीयूष जोशी ने अंडर-23 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम में शामिल किया है।
पारी की शुरुआत करेंगे पीयूष
उत्तराखंड सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल की गैर मौजूदगी में पीयूष जोशी उपकप्तान विनीत सक्सेना के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पीयूष जोशी ने सीके नायडू ट्रॉफी में दो मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 358 रन बनाए हैं।
पहले मैच में उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए 224 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच की पहली पारी में 53 व दूसरी पारी में 81 रन बनाए हैं। पीयूष जोशी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में चयन से बेहद खुश हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड टीम पहली बार बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेल रही है। यहां के खिलाड़ियों को अभी चार दिवसीय मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। खिलाड़ी लगातार सीख रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिनेश पंवार अंडर-23 टीम में
उत्तराखंड की अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी टीम में दिनेश पंवार को शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज पीयूष जोशी को करनवीर के स्थान पर रणजी टीम में भेजा गया है। इस पर पीयूष की जगह दिनेश को सीके नायडू टीम में खेलने का मौका मिल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।