Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून के गायक कपिल ने जुगनी गाकर मारी बॉलीवुड में एंट्री Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 08:38 AM (IST)

    सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से पहचान बना चुके देहरादून के गायक कपिल की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। कपिल थापा ने गायकी में फिल्म झूठा कहीं का से अपना सफर शुरू किया।

    दून के गायक कपिल ने जुगनी गाकर मारी बॉलीवुड में एंट्री Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से पहचान बना चुके देहरादून के गायक कपिल की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। कपिल थापा ने गायकी में फिल्म झूठा कहीं का से अपना सफर शुरू किया। फिल्म में कपिल के गाये गाने जुगनी को खूब पसंद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुगनी गाना रिलीज होते ही चर्चाओं में आ गया है। यूट्यूब, एफएम के साथ टीवी स्क्रीन पर भी गीत को खूब पसंद किया जा रहा है। गीत को काशी रिचर्ड ने कंपोज किया है। गीत का तड़कता-भड़कता संगीत आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। 

    गीत रिलीज होने के साथ ही कपिल थापा भी सुर्खियों में आ गए हैं। उन्हें लेकर बॉलीवुड में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी झूठा कहीं का फिल्म के निर्देशक समीप कांग हैं। इसके निर्माता दीपक मुकुट और अनुज शर्मा हैं। 

    फिल्म में ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, लिलेट दुबे, सनी सिंह, ओंकार कपूर, मनोज जोशी, पुजिता पोन्नाडा और निमिशा मेहता जैसे कलाकार मनरंजन करते नजर आएंगे। जी म्यूजिक के बैनर तले फिल्म का संगीत मुंबई में लॉन्च किया गया। 

    यूट्यूब पर गाना तीन दिन पहले रिलीज किया गया। तीन दिन में लगभग ढाई लाख लोग गाना देख चुके हैं। कपिल थापा की इस सफलता को लेकर दून और पूरे प्रदेश में खुशी है।

    बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल के 19 साल पूरे

    हरिद्वार बाईपास स्थित बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्टस 19 साल पूरे होने पर रिलांचिंग पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें दूसरे बैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया।

    इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर जुल्फकार टाइगर ने बताया कि बॉलीवुड में उत्तराखंड व देशभर से कई ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने इसी स्कूल से शिक्षा ली है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बीर सिंह पंवार, जावेद हमीद, राखी भट्ट, अमन वर्मा, राजा सादिक खान, सुशील गार्ड, मकबूल अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का नया गढ़वाली गीत लांच Dehradun News

    यह भी पढ़ें: मराठी लड़की 'केतकी' के किरदार में दिखेंगी उत्तराखंड की रूप दुर्गापाल

    यह भी पढ़ें: रैपर अभिषेक भट्ट का गाना लॉन्च, 25,000 से ज्यादा लोग कर चुके शेयर Dehradun News

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner