लोक गायिका संगीता ढौंडियाल का नया गढ़वाली गीत लांच Dehradun News
उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका संगीता ढौंडियाल का नया गढ़वाली गीत रे मालू उनके यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया। इस दौरान गीत में सहयोग करने वाले अन्य कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका संगीता ढौंडियाल का नया गढ़वाली गीत 'रे मालू' उनके यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित गढ़वाली गीत विमोचन कार्यक्रम में गीत में सहयोग करने वाले अन्य कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
संगीता ढौंडियाल ने बताया कि रे मालू एक पुराना लोकगीत है। इसको धुन और अपनी आवाज के साथ उन्होंने नए कलेवर में पेश किया है। गीत का फिल्मांकन पारंपरिक परिधानों में कई बेहतर लोकेशन पर किया गया है।
उन्होंने खुशी व्यक्त की कि अब फिर से लोकगीतों की तरफ हमारे संगीत प्रेमियों का और संगीतकारों का रुझान बढ़ता जा रहा है। कहा कि वह नई पीढिय़ों को लोकगीतों की यह थाती सौंपना चाहती हैं। साथ ही आगे भी इस विधा में और काम करना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले साल 27 जुलाई को यू-ट्यूब पर रिलीज उनके गीत ढोल दमऊं बजी गेन को भी एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और सुना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रे मालू को भी दर्शक ऐसा ही रिस्पांस देंगे। रे मालू गीत में सोहन चौहान, सैंडी गुसाईं, गोविंद नेगी का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: मराठी लड़की 'केतकी' के किरदार में दिखेंगी उत्तराखंड की रूप दुर्गापाल
यह भी पढ़ें: रैपर अभिषेक भट्ट का गाना लॉन्च, 25,000 से ज्यादा लोग कर चुके शेयर Dehradun News
यह भी पढ़ें: दिलचस्प है शिवानी बडोनी का टीवी इंडस्ट्री में सफर, जानिए उनकी कहानी
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।