जीजा ने साली से किया दुष्कर्म, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
देहरादून में पटेलनगर कोतवाली में एक व्यक्ति पर साली से दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराया है।
देहरादून, [जेएनएन]: पटेलनगर कोतवाली में एक व्यक्ति पर साली से दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराया है। मुकदमे में दो अन्य ससुरालियों के नाम भी शामिल हैं। पटेलनगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2015 में रुड़की के एक शख्स से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति व अन्य ससुराली दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। युवती ने कहा कि यह सब तो वह बर्दाश्त करती रही, लेकिन इसी बीच पति ने उसकी छोटी बहन पर डोरे डालना शुरू कर दिया।
एक दिन वह बहन को भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बहन ने जब आप बीती सुनाई तो पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे चुप रहने व जान से मारने की धमकी दी। उसके साथ मारपीट भी की गई। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।