Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका ने स्‍कूल के तीन शिक्ष‍कों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 08:56 PM (IST)

    नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कमलुवागांजा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्ष‍िका ने स्‍कूल के ही तीन शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

    शिक्षिका ने स्‍कूल के तीन शिक्ष‍कों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

    हलद्वानी, [जेएनएन]: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कमलुवागांजा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्ष‍िका ने स्‍कूल के ही तीन शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

    दरअसल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका का आरोप है कि स्‍कूल के शिक्षक उनके पहनावे को लेकर कमेंट करते हैं। शिक्षिका ने इसकी शिकायत एडीएम से की। इसके बाद एडीएम हरबीर सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे।

     इस दौरान कुछ और महिला शिक्षकों ने भी इस संबंध में एडीएम से शिकायत की। शिक्षिकाओं का आरोप था कि शिक्षकों की शिकायत स्कूल प्रशासन से भी की गई, लेकिन विद्यालय के संचालक ने कभी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कॉलेज के डायरेक्टर वीबी नैनवाल ने इन सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि शिक्षिका ने स्कूल के अन्य स्टाफ और बच्चों को भड़काया है। जिस शिक्षकों पर आरोप लगाए गए हैं वह कुछ दिन पहले ही स्कूल छोड़कर जा चुके हैं।

     

     यह भी पढ़ें: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की मुंहबोली बेटी से किराएदार ने किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: इंसानियत हुर्इ शर्मासार, रिश्ते के भार्इ ने किया बहन से दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें:किशोरी को जंगल में बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म