शिक्षिका ने स्कूल के तीन शिक्षकों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कमलुवागांजा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के ही तीन शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
हलद्वानी, [जेएनएन]: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कमलुवागांजा स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के ही तीन शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
दरअसल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक उनके पहनावे को लेकर कमेंट करते हैं। शिक्षिका ने इसकी शिकायत एडीएम से की। इसके बाद एडीएम हरबीर सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे।
इस दौरान कुछ और महिला शिक्षकों ने भी इस संबंध में एडीएम से शिकायत की। शिक्षिकाओं का आरोप था कि शिक्षकों की शिकायत स्कूल प्रशासन से भी की गई, लेकिन विद्यालय के संचालक ने कभी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
हालांकि, कॉलेज के डायरेक्टर वीबी नैनवाल ने इन सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि शिक्षिका ने स्कूल के अन्य स्टाफ और बच्चों को भड़काया है। जिस शिक्षकों पर आरोप लगाए गए हैं वह कुछ दिन पहले ही स्कूल छोड़कर जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।