Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2020: सुरक्षा और सतर्कता के बीच होगा जेईई मेन, इन नियमों का रखें ध्यान; जानें- कहां बने हैं परीक्षा केंद्र

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Sep 2020 08:57 AM (IST)

    JEE Main 2020 कोरोना के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर एक-एक सीट छोड़कर छात्रों को बैठाया जाएगा। उनका प्रवेश और निकास भी एकसाथ नहीं होगा।

    JEE Main 2020: सुरक्षा और सतर्कता के बीच होगा जेईई मेन, इन नियमों का रखें ध्यान; जानें- कहां बने हैं परीक्षा केंद्र

    देहरादून, जेएनएन। JEE Main 2020 जेईई-मेन की शुरुआत आज से हो गई है। यह परीक्षा एक से छह सितंबर तक ऑनलाइन मोड और दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा के लिए शहर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर एक-एक सीट छोड़कर छात्रों को बैठाया जाएगा। उनका प्रवेश और निकास भी एकसाथ नहीं होगा। छात्र शारीरिक दूरी का पालन करें, इसके लिए परीक्षा केंद्र के बाहर भी व्यवस्था की गई है। ध्यान रखने वाली एक अहम बात यह भी है कि परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र जमा न करने वालों की कॉपी चेक नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्क बिना प्रवेश नहीं

    अभ्यर्थी को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर भी उन्हें थ्री लेयर मास्क दिए जाएंगे। वह पारदर्शी बोतल में 50 एमएल सैनिटाइजर साथ ले जा सकेंगे। हालांकि एंट्री पर हैंडवॉश से हाथ धोने और फिर सैनिटाइज करके ही प्रवेश दिया जाएगा। सेंटर पर जगह-जगह सैनिटाइर रखा रहेगा। छात्रों का तापमान भी चेक किया जाएगा। 99.4 से ज्यादा तापमान हुआ तो आइसोलेशन रूम में एक बार फिर तापमान देखा जाएगा। ताप ज्यादा होने पर आइसोलेशन रूम से ही एग्जाम देना होगा।

    एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचे

    परीक्षा केंद्र पर भीड़ न जमा हो और सबके बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे, इसके लिए अभ्यर्थी एक-डेढ़ घंटा पहले पहुंच जाएं। चेकिंग के बाद समय से पहले ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हो जाएं। सुरक्षा के लिए जरूरी दूरी के लिहाज से जल्दी रिपोर्टिंग जरूरी है। इस बार तलाशी हाथ से नहीं, बल्कि हैंडहेल्ड मशीन से होगी।

    ड्रेस कोड का पालन करें

    परीक्षा केंद्र पर बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की मनाही है। इसी के साथ पूरी आस्तीन की कमीज, कुर्ती, टीशर्ट, जैकेट के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोटे तलवे वाले जूते या हाई हील शूज और सैंडल भी नहीं पहन सकेंगे। प्रत्याशी हाफ स्लीव्स के टीशर्ट, शर्ट, कुर्ते ही पहनें।

    जीरो कॉन्टेक्ट का पालन

    जीरो कॉन्टेक्ट के लिए इस बार प्रवेश पत्र पर बार कोड दिए गए हैं। इसे स्कैन करते ही सारी जानकारी दिख जाएगी। अभिभावकों से अपील की गई है कि वह साथ न आएं। यदि अभिभावक आते हैं तो उन्हें 300 मीटर पहले रोक दिया जाएगा।

    ये रखना न भूलें

    प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट। अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो। आधार कार्ड/पैन कार्ड/लाइसेंस या पासपोर्ट। पारदर्शी बॉल पेन। ड्राइंग टेस्ट है तो जॉमेट्री बॉक्स साथ ले जाएं।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए संचालित होंगी विशेष बस सेवाएं

     

    ये हैं परीक्षा केंद्र

    - तुलाज इंस्टीट्यूट, धूलकोट

    - इओन डिजिटल, कुआंवाला

    - इओन डिजिटल, सेलाकुई

    - डीडी कॉलेज, नींबूवाला

    - एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नंदा की चौकी 

    यह भी पढ़ें: JEE NEET 2020: जेईई-नीट के लिए सरकार ने कमर कसी, सुविधाओं का रखा जाएगा पूरा ख्याल, जानें- कब होगी परीक्षा